भारत को शतरंज वर्ल्ड कप की मेजबानी मिल गई है. 22 साल बाद भारत को शतरंज वर्ल्ड कप की मेजबानी मिली है. इस साल 30 अक्टूबर से 27 नवंबर तक शतरंत की बिसात बिछेगी, जहां दुनिया के टॉप खिलाड़ी चुनौती पेश करेंगे. इस प्रतियोगिता के लिए मेजबान शहर की घोषणा भी जल्द ही की जाएगी. विश्व में शतरंज की सर्वोच्च संस्था फिडे ने सोमवार को यह घोषणा की. इस टूर्नामेंट में 206 खिलाड़ी इस खिताब और 2026 फिडे कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के क्वालीफिकेशन स्थान के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे. भारत ने पिछली बार 2002 में हैदराबाद में इस टूर्नामेंट की मेजबानी की थी. तब विश्वनाथन आनंद ने खिताब जीता था.
ADVERTISEMENT
नीतीश कुमार रेड्डी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर, अर्शदीप सिंह को लेकर भी आई बुरी खबर
आगामी प्रतियोगिता में खिलाड़ी नॉकआउट प्रारूप में प्रतिस्पर्धा करेंगे, जहां प्रत्येक राउंड में हारने वाला खिलाड़ी बाहर हो जाएगा. फिडे ने कहा-
विश्व कप में शीर्ष तीन स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी 2026 के कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए सीधे क्वालीफाई करेंगे.
मौजूदा विश्व चैंपियन डी गुकेश, विश्व कप 2023 के उपविजेता आर प्रज्ञानानंद और वर्तमान में विश्व में पांचवें नंबर के खिलाड़ी अर्जुन एरिगैसी उन स्टार खिलाड़ियों में शामिल हैं जो इस पर प्रतियोगिता में भाग लेंगे. फिडे के सीईओ एमिल सुतोव्स्की ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा-
हम फिडे विश्व कप 2025 को भारत में आयोजित करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं, क्योंकि यह एक ऐसा देश है जहां शतरंज के प्रति काफी जुनून है.
फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम में बिजी हैं स्टार
फिलहाल इस वक्त भारत के स्टार शतरंज खिलाड़ी लास वेगास में फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम में बिजी हैं. भारतीय स्टार अर्जुन एरिगैसी और आर प्रज्ञानानंद यहां फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम में छठे और सातवें स्थान पर रहे, जबकि अमेरिका के ग्रैंडमास्टर लेवोन अरोनियन ने खिताब जीता. अरोनियन ने टूर्नामेंट के फाइनल में हमवतन हंस मोके नीमन को 1.5-0.5 से हराया. विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन ने अमेरिका के हिकारू नाकामुरा को हराकर तीसरा स्थान हासिल किया.
अर्जुन को अमेरिका के फैबियानो कारूआना से 0-2 से हार का सामना करना पड़ा, जबकि प्रज्ञानानंद ने एक अन्य अमेरिकी वेस्ली सो को 1.5-0.5 से हराकर इस प्रतियोगिता में अंतिम आठ प्रतिभागियों में सातवां स्थान हासिल किया.
'बोला आएगा नहीं टाइम मेरा...', सरफराज खान ने इंग्लैंड दौरे पर अनदेखी के बाद सेलेक्टर्स को दिया करारा जवाब, घटाया 17 किलो वजन
ADVERTISEMENT