ISSF World Championship: भारत को 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम का गोल्ड, आईफ्लू से जूझने वाले शिवा और ईशा सिंह बने विजेता

भारत के निशानेबाज ईशा सिंह और शिवा नरवाल ने शुक्रवार (18 अगस्त) को आईएसएसएफ विश्व चैम्पियनशिप की 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता.

Profile

PTI Bhasha

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत के निशानेबाज ईशा सिंह और शिवा नरवाल ने शुक्रवार (18 अगस्त) को आईएसएसएफ विश्व चैम्पियनशिप की 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता. इस भारतीय जोड़ी ने स्पर्धा के फाइनल में तुर्की की इलायडा तरहान और यूसुफ डिकेच की जोड़ी को 16-10 से पराजित कर देश के पदकों की संख्या दो कर दी. भारत इस समय एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीतकर तालिका में दूसरे स्थान पर चल रहा है जबकि चीन पांच स्वर्ण और दो कांस्य पदक से शीर्ष पर काबिज है.

भारतीयों ने क्वालीफिकेशन दौर में शानदार प्रदर्शन किया जिसमें ईशा ने 290 और नरवाल ने 293 अंक जुटाए. उनका कुल स्कोर 583 रहा जिससे उन्हें क्वालीफिकेशन दौर में शीर्ष पर रहने में मदद मिली और तुर्की की जोड़ी 581 के कुल स्कोर से दूसरे स्थान पर रही. चीन और ईरान ने समान 580 अंक जुटाये लेकिन ‘इनर 10’ की बदौलत चीन तीसरे स्थान से फाइनल के लिए क्वालीफाई हुआ.

 

17 साल के शिवा इसी टूर्नामेंट में मामूली अंतर से 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल्स में पहुंचने से चूक गए थे. साथ ही पेरिस ओलिंपिक का कोटा भी हासिल नहीं कर पाए थे. वर्ल्ड चैंपियनशिप से कुछ समय पहले ही उन्हें दोनों आंखों में आईफ्लू हो गया था. इसके चलते कई दिन तक वे घर में बंद रहे थे. इससे पहले नवंबर 2022 में उनके बड़े भाई मनजीत की एक हादसे में मौत हो गई थी. शिवा की बहन शिखा जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडलिस्ट हैं जबकि एक भाई मनीष ने टोक्यो पैरालिंपिक्स में गोल्ड हासिल किया है.

 

 

भारत के राइफल निशानेबाजों ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में निराशाजनक प्रदर्शन किया और वे क्वालीफिकेशन चरण की बाधा भी पार नहीं कर सके. मेहुली घोष (316.0) और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (314.2) की जोड़ी ने कुल 630.2 का स्कोर बनाया और क्वालीफिकेशन दौर में नौवें स्थान पर रहे. वहीं रमिता (313.7) और दिव्यांश सिंह पंवार (314.6) की दूसरी भारतीय जोड़ी कुल 628.3 का स्कोर बनाकर 77 टीमों में 17वें स्थान पर रही. प्रतियोगिता में शीर्ष चार टीमें ही फाइनल्स के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं.

 

चीन के हुआंग युटिंग और शेंग लिहाओ की जोड़ी ने 632.7 अंक से क्वालीफिकेशन में शीर्ष स्थान हासिल क्वालीफाई किया. चीन की इस जोड़ी ने ईरान को 16-2 से हराकर स्वर्ण पदक जीता जबकि फ्रांस ने इस्राइल को 17-9 से पराजित कर कांस्य पदक हासिल किया. इससे चीन के पांच स्वर्ण पदक हो गये. महिलाओं की स्कीट स्पर्धा में परिनाज धालीवाल (118), गनेमत सेखों (118) और दर्शना राठौड़ (115) की टीम 351 अंक बनाकर कांस्य पदक जीतने वाली स्लोवाकिया (359) के बाद चौथे स्थान पर रही. अमेरिका ने इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर खाता खोला जबकि इटली ने रजत पदक हासिल किया. भारत ने गुरुवार को पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में टीम कांस्य पदक जीता था.

 

ये भी पढ़ें

दुती चंद डोपिंग में फंसी, यह दवा लेने की वजह से लगा 4 साल का बैन, फैसले को देंगी चुनौती
World Championship से पहले नीरज चोपड़ा ने 90 मीटर थ्रो पर दोहराया दावा, बोले- मुझे बस अच्छे दिन की जरूरत
R Praggnanandhaa ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप शतरंज के सेमीफाइनल में पहुंचे, विश्वनाथन आनंद के बाद दूसरे भारतीय बने

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share