ISSF World Cup : ओलिंपिक पदक विजेता मनु भाकर नहीं खेलेंगी शूटिंग वर्ल्ड कप, रिदम सांगवान को मिला बड़ा मौका

रिदम सांगवान सत्र के आखिरी आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल में दो स्पर्धाओं में उतरने वाली अकेली भारतीय होंगी जबकि दो ओलिंपिक पदक विजेता मनु भाकर को रेस्ट दिया गया है.

Profile

SportsTak

Manu Bhaker

पेरिस ओलिंपिक के दौरान मनु भाकर

Highlights:

ISSF World Cup : निशानेबाजी वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगी मनु भाकर

Manu Bhaker : रिदम सांगवान सत्र के आखिरी आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल में दो स्पर्धाओं में उतरने वाली अकेली भारतीय होंगी जबकि दो ओलिंपिक पदक विजेता मनु भाकर को पेरिस ओलिंपिक के बाद तीन महीने का ब्रेक दिया गया है.

शूटिंग टीम का हुआ ऐलान 


भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने बृहस्पतिवार को 23 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की. टूर्नामेंट राइफल, पिस्टल और शॉटगन वर्ग में कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज पर 13 से 18 अक्टूबर तक खेला जाएगा. टीम में पेरिस ओलिंपिक खेलने वाले नौ सदस्य शामिल हैं.

मनु ने पेरिस ओलिंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम वर्ग में कांस्य पदक जीता था.

एनआरएआई महासचिव सुल्तान सिंह ने कहा

हमने आईएसएसएफ विश्व कप के लिये मजबूत टीम उतारी है. पेरिस ओलंपिक के बाद टीम से अपेक्षायें काफी बढी है. 

भारतीय निशानेबाजी टीम :

एयर राइफल पुरूष : दिव्यांश सिंह पंवार, अर्जुन बाबुता

एयर राइफल महिला : सोनम उत्तम मसकार, तिलोत्तमा सेन

50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस पुरूष : चैन सिंह, अखिल श्योराण

50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस महिला : आशी चौकसी, निश्चल

एयर पिस्टल पुरूष : अर्जुन सिंह चीमा, वरूण तोमर

एयर पिस्टल महिला : रिदम सांगवान, सुरभि राव

25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरूष : अनीश, विजयवीर सिद्धू

25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल महिला : रिदम सांगवान, सिमरनप्रीत कौर बरार

ट्रैप पुरूष : विवान कपूर, भवनीश मेंदीरत्ता

ट्रैप महिला : राजेश्वरी कुमारी, श्रेयसी सिंह

स्कीट पुरूष : अनंतजीत सिंह नरूका, मैराज अहमद खान

स्कीट महिला : गनीमत सेखों, माहेश्वरी चौहान.

 

(इनपुट - भाषा)
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share