तीन साल बाद लॉस एंजिलिस में होने वाले ओलिंपिक 2028 का शेड्यूल सामने आ गया है. ओलिंपिक 2028 का आगाज 14 जुलाई को होगा और इसका समापन 30 जुलाई को होगा. आधिकारिक तौर पर ओलिंपिक 14 जुलाई से 30 जुलाई 2028 तक आयोजित होने हैं, लेकिन क्रिकेट इसके कुछ दिन पहले ही शुरू हो जाएगा. क्रिकेट के इवेंट 12 जुलाई से शुरू होकर 29 जुलाई तक खेले जाएंगे. लॉस एंजिलिस 2028 में भारत के उस इवेंट के शेड्यूल की बात करें, जिसे मेडल जीतने की सबसे ज्यादा संभावना है तो क्रिकेट 12 से 29 जुलाई में खेला जाएगा, इसके बाद रेसलिंग, शूटिंग, एथलेटिक्स, हॉकी, बैडमिंटन की शुरुआत होगी.
ADVERTISEMENT
LA Olympics 2028: क्रिकेट का पूरा शेड्यूल आया सामने, 12 जुलाई से होगी मैचों की शुरुआत, 6 टीमें और टी20 फॉर्मेट में भिड़ेंगे खिलाड़ी
क्रिकेट (12-29 जुलाई) - 1900 के बाद पहली बार ओलिंपिक में वापसी करने वाले क्रिकेट में भारत के पास मेडल जीतने का सबसे बड़ा मौका है. छह टीमों वाला यह टूर्नामेंट 12 से 20 जुलाई तक फेयरग्राउंड्स क्रिकेट स्टेडियम में महिला वर्ग में खेला जाएगा. पुरुष टीम अपना पहला मैच 22 जुलाई को खेलेगी, जबकि मेडल इवेंट्स मैच 29 जुलाई को होंगे.
कुश्ती (24-30 जुलाई) - 2008 के ओलिंपिक खेलों के बाद से कुश्ती ने भारत के ओलिंपिक मेडल में सबसे ज़्यादा योगदान दिया है. इसका आयोजन 24 से 30 जुलाई तक लॉस एंजिल्स कन्वेंशन सेंटर हॉल 2 में आयोजित होगा.
शूटिंग (15-25 जुलाई) - पेरिस ओलिंपिक में भारत के छह मेडल में से तीन शूटिंग में जीते थे. यह इवेंट पहले दिन से ही शुरू होकर लॉन्ग बीच टारगेट शूटिंग हॉल में 25 जुलाई तक चलेगी.
एथलेटिक्स (15-30 जुलाई) - लॉस एंजिलिस में एक बार फिर नीरज गोल्ड के इरादे से उतरेंगे. टोक्यो ओलिंपिक चैंपियन और पेरिस ओलिंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा के लिए दूसरा ओलिंपिक गोल्ड जीतने का यह शानदार मौका है. एथलेटिक्स इवें 15 जुलाई से 24 जुलाई तक कोलिज़ीयम में आयोजित होंगे.
हॉकी (12-29 जुलाई) - भारत ने ओलिंपिक इतिहास में हॉकी में सबसे ज़्यादा आठ स्वर्ण पदक जीते हैं और लॉस एंजिलस खेलों में हॉकी के इवेंट 12 से 29 जुलाई के बीच कार्सन फील्ड पर खेले जाएंगे.
बैडमिंटन (15-24 जुलाई) - गैलेन सेंटर में होने वाले इस आयोजन में भारत के कई बड़े नाम शामिल होंगे. बैडमिंटन में सायना नेहवाल, पीवी सिंधु भारत को मेडल दिला चुकी हैं.
वेटलिफ्टिंग (24 से 29 जुलाई) - वेटलिफ्टिंग के इवेट पीकॉक थियेटर में 24 से 29 जुलाई के बीच होंगे. मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलिंपिक में इस इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था.
बॉक्सिंग (15 से 30 जुलाई)- बॉक्सिंग के इवेंट 15 से 30 जुलाई के बीच होंगे. इस इवेंट में मेडल मैच 27 से 30 जुलाई के बीच खेले जाएंगे.
आर्चरी के इवेंट 15 से 25 जुलाई, गोल्फ 19 से 29 जुलाई, जुडो 15 से 22 जुलाई, रोइंग 15 से 22 जुलाई, स्क्वॉश के 15 से 24 जुलाई, स्विमिंग के इवेंट 22 से 30 जुलाई, टेबल टेनिस 15 से 29 जुलाई, टेनिस के इवेंट 19 से 28 जुलाई के बीच आयोजित होंगे. ओपनिंग और क्लोजिंग सेरेमनी: लॉस एंजिलिस 2028 खेलों की ओपनिंग सेरेमनी 14 जुलाई 2028 को ईस्टर्न टाइम के अनुसार शाम 8 बजे होगी. जबकि क्लाजिंग सेरेमनी का आयोजन 30 जुलाई को किया जाएगा.
'मुझे कोई नहीं रोक सकता', भारत को लॉर्ड्स में हराने के बाद गरजे बेन स्टोक्स, बोले- मैं बहुत बुरे दौरे से गुजरा हूं, क्योंकि...
ADVERTISEMENT