नीरज चोपड़ा क्लासिक इवेंट के लिए पाकिस्तान के अरशद नदीम को भी भेजा गया न्योता, जानें क्यों हरियाणा से बेंगलुरु शिफ्ट करना पड़ा इवेंट

Neeraj chopra classic: नीरज चोपड़ा जिस इवेंट का आयोजन करवा रहे हैं वो बेंगलुरु शिफ्ट हो चुका है. इस इवेंट में दुनिया के कई स्टार जैवलिन थ्रोअर हिस्सा लेंगे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

पेरिस में मेडल सेरेमनी के दौरान नीरज चोपड़ा

Story Highlights:

नीरज चोपड़ा क्लासिक इवेंट होने जा रहा है

ये इवेंट बेंगलुरु में होगा

Neeraj chopra classic: भारत के जैवलिन थ्रो स्टार नीरज चोपड़ा ने हर इंटरनेशनल इवेंट में हिस्सा लिया है और भारत के लिए कई मेडल जीते हैं. उन्होंने ओलिंपिक, वर्ल्ड चैंपियनशिप्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स और डायमेंड लीग चैंपियन में गोल्ड मेडल जीता है. ऐसे में अब वो इंटरनेशनल वर्ल्ड क्लास लेवल कॉम्पिटिशन को भारत भी लेकर आने वाले हैं जिसका आयोजन बेंगलुरु में होने वाला है. 

ऋषभ पंत को BCCI ने सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट में दिया ऐसा तोहफा जो किसी खिलाड़ी को नहीं मिला, जानें क्या है मामला ?

नीरज चोपड़ा क्लासिक इवेंट एक इंटरनेशनल जैवलिन मीट है जिसका आयोजन अब बेंगलुरु कांतिरवा स्टेडियम में 24 मई को होगा. इस इवेंट को पंचकुला से बेंगलुरु शिफ्ट कर दिया गया है. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि ताऊ देवी लाल स्टेडियम की फ्ल्डलाइ्स में दिक्कत हो गई है. 

पाकिस्तान के अरशद नदीम को भी भेजा गया न्योता

बता दें कि इस इवेंट के लिए पाकिस्तान के अरशद नदीम को भी न्योता भेजा गया है. हालांकि वो इसमें हिस्सा लेंगे या नहीं. अब तक इसकी जानकारी नहीं मिली है. इस इवेंट में पूर्व विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा) और जूलियस येगो (केन्या), 2016 ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता थॉमस रोहलर (जर्मनी) और विश्व नेता कर्टिस थॉम्पसन (अमेरिका) शामिल होंगे.

नीरज ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि,"जब मैंने विश्व चैंपियनशिप या ओलिपिक में स्वर्ण पदक जीता था, तो लोग पूछते थे कि मेरे लिए आगे क्या है. ये सभी सपने थे जो पूरे हो गए और फिर, मुझे देखना था कि आगे क्या है. लेकिन मैंने जो भी पदक जीते हैं, वे मेरे घर में होंगे. यह पहली बार है जब मुझे लगता है कि मैंने भारत, भारतीय एथलेटिक्स और इसके एथलीटों को कुछ वापस दिया है," .

एनसी क्लासिक एक विश्व एथलेटिक्स गोल्ड कैटेगरी का आयोजन होगा, जो इसे विश्व चैंपियनशिप के लिए एक बेहद कॉम्पिटिशन बना देगा. भारत में नीरज का आखिरी आयोजन फेडरेशन कप 2024 था, जहां उन्होंने 82.27 मीटर थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता था.

ध्रुव जुरेल से लेकर हर्षित राणा तक, BCCI के सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट में शामिल हुए ये 9 नए धुरंधर, जानिए कितनी मिलेगी रकम ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share