Neeraj Chopra: भारत के स्टार खिलाड़ी और ओलिंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को स्विट्जरलैंड ने बड़ा सम्मान दिया है. अपने दमदार खेल से पूरी दुनिया में छाने वाले नीरज की हर कोने में जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं. अब ओलिंपिक और वर्ल्ड चैंपियन को स्विट्जरलैंड के जंगफ्राउजोक में मशहूर उस ‘आइस पैलेस’ में जगह मिली है, जहां रोजर फेडरर और रोरी मैकलरॉय जैसे स्टार खिलाड़ी भी हैं.
ADVERTISEMENT
नीरज चोपड़ा को ‘आइस पैलेस’ में पट्टिका लगाकर सम्मानित किया गया. आइस पैलेस में कई और स्टार खिलाड़ियों की पट्टिकायें लगी हुई हैं. स्विट्जरलैंड पर्यटन ने एक बयान में कहा कि जंगफ्राउजोक ने स्मारक पट्टिका का अनावरण करने के लिए इस एथलीट का स्वागत किया. जंगफ्राउजोक को ‘यूरोप का शिखर’ कहा जाता है. भारतीय स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने भी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए अपना एक भाला भी दिया और इसे पट्टिका के साथ ही रखा गया है.
फेडरर और मैकलरॉय के साथ अब नीरज चोपड़ा भी
नीरज चोपड़ा इस तरह रोजर फेडरर (Roger Federer) और गोल्फर रोरी मैकलरॉय जैसे स्टार खिलाड़ियों के साथ शामिल हो गए है, जिनकी ‘आइस पैलेस’ में ऐसी स्मारक पट्टिकायें हैं. चोपड़ा ने पट्टिका के अनावरण पर आभार व्यक्त करते हुए कहा-
इस देश में मुझे जो प्यार और सराहना मिली है, उससे मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैंने सपने में भी इस शानदार ‘आइस पैलेस’ में पट्टिका लगाये जाने के बारे में नहीं सोचा था, फिर भी मैं यहां हूं. मैं बहुत खुश हूं जैसे मैं यूरोप के शिखर पर खड़ा हूं.
नीरज चोपड़ा ने इससे पहले स्विट्जरलैंड में ओलिंपिक संग्रहालय को एक भाला उपहार में दिया था. बीते दिनों ही नीरज दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर से भी स्विट्जरलैंड में मिले थे. इस दौरान नीरज ने स्टार टेनिस खिलाड़ी को अपनी जर्सी गिफ्ट दी, जबकि फेडरर ने उन्हें टेनिस रैकेट गिफ्ट किया था.
ये भी पढ़ें: