Sports Calendar 2023 : जनवरी-फरवरी में 3 वर्ल्‍ड कप, सितंबर में एशियन गेम्‍स! जानिए नए साल के बड़े स्‍पोटर्स इवेंट्स

Sports calendar 2023: साल 2023 में क्रिकेट, हॉकी से लेकर टेनिस और बैडमिंटन में एक से बढ़कर एक इवेंट होने वाले हैं.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

साल 2023 खेलों के लिहाज से व्यस्त होने वाला है. जनवरी से लेकर दिसंबर तक 12 महीनों के दौरान क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल, एथलेटिक्स, टेनिस, बैडमिंटन और रग्बी के कई बड़े टूर्नामेंट होंगे. यह साल इसलिए भी अहम होगा कि 2024 में पेरिस में ओलिंपिक खेल होंगे. ऐसे में खिलाड़ी इसी साल इन खेलों के लिए अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे. पिछले साल कोरोना के चलते टाले गए एशियन गेम्स इस साल आयोजित किए जाने की पूरी संभावना है. साल के पहले दो महीनों में ही तीन वर्ल्ड कप होंगे जो हॉकी और क्रिकेट से जुड़े हैं.

 

भारत की बात करें तो उसके लिए साल 2023 कई खेलों में खुशियां ला सकता है. हॉकी, क्रिकेट, बॉक्सिंग के कुछ बड़े टूर्नामेंट भारतीय जमीं पर ही खेले जाएंगे. इस लिहाज से यह साल भारतीय खिलाड़ियों का साल बन सकता है. 2023 की शुरुआत में ही भारत को हॉकी वर्ल्ड कप की मेजबानी करनी है तो साल के आखिरी महीनों में पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप होना है जो 12 साल बाद भारत में हो रहा है. इस साल क्रिकेट में चार आईसीसी टूर्नामेंट्स के विजेता तय होंगे. इन चारों में भारत जीत का दावेदार है. तो देर किस बात की, जान लीजिए इस साल कौन-कौनसे इवेंट कब-कब होने हैं.


जनवरी 2023 का स्पोर्ट्स शेड्यूल
3 से 15 जनवरी- भारत श्रीलंका टी20 और वनडे सीरीज
13-29 जनवरी- पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप (भुवनेश्वर और राउरकेला, भारत)
14 से 29 जनवरी- महिला अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप (साउथ अफ्रीका)
16 जनवरी से 11 फरवरी- ऑस्ट्रेलियन ओपन (मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया)
18 जनवरी से 1 फरवरी- भारत न्यूजीलैंड वनडे और टी20 सीरीज

 

फरवरी 2023 का स्पोर्ट्स शेड्यूल
1 से 11 फरवरी- फीफा क्लब वर्ल्ड कप (ब्राजील)
9 फरवरी से 22 मार्च भारत ऑस्ट्रेलिया चार टेस्ट व तीन वनडे की सीरीज 
10 से 26 फरवरी- महिला टी20 वर्ल्ड कप (साउथ अफ्रीका)


मार्च 2023 का स्पोर्ट्स शेड्यूल
14 से 19 मार्च- ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप (बर्मिंघम, इंग्लैंड)
15 से 31 मार्च- वर्ल्ड वीमन बॉक्सिंग चैंपियनशिप (नई दिल्ली, भारत)
25 मार्च से 29 अप्रैल- रग्बी यूनियन वीमंस सिक्स नेशंस
महिला आईपीएल

 

अप्रैल 2023 का स्पोर्ट्स शेड्यूल
अप्रैल से मई- पुरुष आईपीएल
15 अप्रैल से 1 मई- स्नूकर वर्ल्ड चैंपियनशिप


मई 2023 का स्पोर्ट्स शेड्यूल
1 से 14 मई- पुरुष वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप (ताशकंत, उज्बेकिस्तान)
3 से 13 मई- एशियन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप (जींजू, साउथ कोरिया)
5  मई- दोहा डायमंड लीग (कतर)
22 से 28 मई- वर्ल्ड टेबल टेनिस चैंपियनशिप (डरबन, साउथ अफ्रीका)
28 मई से 11 जून- फ्रेंच ओपन (पेरिस, फ्रांस)

 

जून 2023 का स्पोर्ट्स शेड्यूल
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल
10 जून- चैंपियंस लीग फुटबॉल फाइनल (अतातुर्क ओलिंपिक स्टेडियम, इस्तानबुल)
16 जून से 16 जुलाई- एएफसी एशियन कप (कतर)


जुलाई 2023 का स्पोर्ट्स शेड्यूल
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का वेस्ट इंडीज दौरा (दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20)
3 से 13 जुलाई- विंबलडन (लंदन, इंग्लैंड)
14 से 30 जुलाई- वर्ल्ड एक्वेटिक्स चैंपियनशिप (फुकुओका, जापान)
16 से 31 जुलाई- पुरुष एशेज सीरीज
20 जुलाई से 20 अगस्त- महिला फीफा वर्ल्ड कप (ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड)
28 जुलाई से 6 अगस्त- नेटबॉल वर्ल्ड कप (केपटाउन, साउथ अफ्रीका)

 

अगस्त 2023 का स्पोर्ट्स शेड्यूल
19 से 27 अगस्त- वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप (बुडापेस्ट, हंगरी)
21 से 27 अगस्त- वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप (कोपेनहेगन, डेनमार्क)
28 अगस्त से 10 सितंबर- यूएस ओपन (न्यू यॉर्क, अमेरिका)

 

सितंबर 2023 का स्पोर्ट्स शेड्यूल
एशिया कप क्रिकेट (पाकिस्तान)
ग्रां प्री ऑफ भारत
2 से 17 सितंबर- वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप (रियाद सउदी अरब)
3 से 10 सितंबर- वर्ल्ड रोइंग चैंपियनशिप (बेल्ग्रेड, सर्बिया)
8 सितंबर से 28 अक्टूबर- रग्बी वर्ल्ड कप (फ्रांस)
16 से 24 सितंबर- वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप, (बेल्ग्रेड, सर्बिया)
23 सितंबर से 8 अक्टूबर- एशियन गेम्स (हांगझू, चीन)

 

अक्टूबर 2023 का स्पोर्ट्स शेड्यूल
पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप (तारीखों का ऐलान बाकी)

 

नवंबर 2023 का स्पोर्ट्स शेड्यूल
भारत-ऑस्ट्रेलिया पांच टी20
21 से 26 नवंबर- डेविस कप फाइनल्स

 

दिसंबर 2023 का स्पोर्ट्स शेड्यूल
13 से 17 दिसंबर- वर्ल्ड ट्यूर फाइनल्स 
भारत का साउथ अफ्रीका दौरा ( दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20)

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share