18 साल के भारतीय पहलवान का बजा डंका, जहां खेलने के लिए देना पड़ा था धरना, अब वहां वर्ल्‍ड चैंपियन बनकर रचा इतिहास

बीते दिनों टूर्नामेंट के आगाज से पहले भारतीय कुश्‍ती महासंघ ने वर्ल्‍ड चैंपियनशिप से टीमों को हटाने का फैसला लिया था. साक्षी मलिक के पति सत्‍यव्रत कादियान को कोर्ट जाने के बाद भारतीय कुश्‍ती महासंघ ने तीनों भारतीय टीमों को चैंपियनशिप से हटाने का फैसला किया था.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

चिराग चिकारा

Highlights:

भारतीय कुश्‍ती महासंघ ने वर्ल्‍ड चैंपियन से टीमों को हटाने का फैसला कर लिया था.

पहलवान ने वर्ल्‍ड चैंपियनशिप खेलने के लिए खेलमंत्री से मदद की गुहार लगाई थी

भारत के युवा पहलवान चिराग चिकारा ने उस टूर्नामेंट में चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया था, जिसमें खेलने के लिए कुछ दिन पहले पहलवानों को खेलमंत्री मनसुख मंडाविया के घर के बाहर धरना देना पड़ा था, जिसके बाद पहलवानों को अल्बानिया में अंडर 23 वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में भारत की तरफ से खेलने की अनुमति मिली और फिर वहां भारतीय पहलवानों ने धमाल मचा दिया.

चिराग ने अंडर 23 वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में मेंस 57 किग्रा वेट कैटेगरी में गोल्‍ड जीतकर इतिहास रच दिया. 18 साल के चिराग अंडर 23 वर्ल्‍ड चैंपियन बनने वाले ओवरऑल तीसरे भारतीय और दूसरे पुरुष भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले  पेरिस ओलिंपिक के ब्रॉन्‍ज मेडलिस्‍ट अमन सहरावत ने 2022 में गोल्‍ड जीता था. जबकि रितिका हुड्डा इस टूर्नामेंट में गोल्‍ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान थीं. उन्‍होंने पिछले साल 76 किग्रा वेट कैटेगरी में कमाल किया था.

चौथे स्‍थान पर रहा भारत

चिराग के गोल्‍ड के साथ इस टूर्नामेंट में भारत ने एक गोल्‍ड, एक सिल्‍वर और सात ब्रॉन्‍ज समेत कुल नौ मेडल अपने नाम किए.  82 पॉइंट के साथ भारत चौथे स्‍थान पर रहा. टॉप पर 158 अंकों के साथ ईरान, 102 अंकों के साथ दूसरे स्‍थान पर जापान और 100 अंकों के साथ अजरबैजान तीसरे स्‍थान पर रही.

चिराग का वर्ल्‍ड चैंपियन बनने तक का सफर 

चिराग ने फाइनल में किर्गिस्तान के अब्दिमलिक काराचोव को करीबी मुकाबले में 4-3 से हराया. उनके इस टूर्नामेंट में शानदार सफर की बात करें तो प्री क्‍वार्टर फाइनल में उन्‍होंने गैकोटो ओजावा को 6-1 से, क्‍वार्टर फाइनल में इयुनुस इवबातीरोव को 12-2 से औरसेमीफाइनल में एलन ओरलबेक को 8-0 के अंतर से हराया. फ्रीस्‍टाइल में भारत ने एक गोल्‍ड और तीन ब्रॉन्‍ज समेत कुल चार मेडल जीतकर अपने पिछले प्रदर्शन में काफी सुधार किया है.  जिसमें से  वहीं वुमेंस टीम ने एक सिल्‍वर और तीन ब्रॉन्‍ज मेडल जीते. अंजलि ने सिल्‍वर पर कब्‍जा किया. उनके अलावा नेहा शर्मा, शिक्षा और मोनिका ने ब्रॉन्‍ज मेडल अपने नाम किया. 

टीमों को क्‍यों टूर्नामेंट से हटाना पड़ा? 

बीते दिनों टूर्नामेंट के आगाज से पहले  भारतीय कुश्‍ती महासंघ ने वर्ल्‍ड चैंपियनशिप से टीमों को हटाने का फैसला लिया था. साक्षी मलिक के पति सत्‍यव्रत कादियान  को कोर्ट जाने के बाद भारतीय कुश्‍ती महासंघ ने तीनों भारतीय टीमों को चैंपियनशिप से हटाने का फैसला किया था. सत्‍यव्रत अंडर 23 और सीनियर वर्ल्‍ड चैंपियनशिप के लिए ट्रायल आयोजित करने के महासंघ के फैसले के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया था. 

ये भी पढ़ें

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share