भारत ने पाकिस्‍तान को चटाई धूल, हाईवोल्‍टेज मुकाबले में इस खिलाड़ी के दम पर लहराया जीत का परचम

भारत ने एक बार फिर खेल के मैदान पर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान को धूल चटा दी है. थाईलैंड के बैंकॉक में बीएफए विमंस बेसबॉल एशिया कप क्वालीफायर में भारत ने पाकिस्‍तान को रौंद दिया है.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak-Hindi

भारत ने पाकिस्‍तान को हराया

Highlights:

भारत ने पाकिस्‍तान को हराया.

धरित्री ने बनाया विनिंग रन.

भारत ने एक बार फिर खेल के मैदान पर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान को धूल चटा दी है. थाईलैंड के बैंकॉक में बीएफए विमंस  बेसबॉल एशिया कप क्वालीफायर में भारत ने पाकिस्‍तान को रौंद दिया है. यह हाई-वोल्टेज मुकाबला उम्‍मीदों के मुताबिक रोमांचक रहा.दोनों टीमों ने एक दूसरे  को कड़ी टक्‍कर रही. धड़कन बढ़ा देने वाले इस मुकाबले में एक समय स्‍कोर बराबर हो गया था, प्‍लेयर्स के साथ साथ फैंस की भी धड़कने बढ़ने लगी थी, मगर ऐसे समय में भारतीय टीम की रणनीति काम आई, जिसके आगे पाकिस्‍तान ने अपने घुटने टेके दिए और भारत ने 2-1 मुकाबला अपने नाम कर लिया. 

रवि शास्‍त्री की बात को नजरअंदाज करने पर ऑस्‍ट्रेलिया को चुकानी पड़ सकती है भारी कीमत, जानें क्‍या है पूरा मामला

मैच फाइनल इनिंग तक 1-1 से बराबरी पर था और यह टाईब्रेकर में चला गया. टाइब्रेकर ने दोनों टीमों में दबाव बना दिया था. इस टेंशन वाले टाइब्रेकर में भारत की बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक धरित्री ने अपना धैर्य बनाए रखा और विजयी रन बनाने के लिए दौड़ लगाई.  इसी के साथ भारत ने टूर्नामेंट में लगातार दो जीत दर्ज कर ली है. 

श्रीलंका की ऐतिहासिक जीत

इस टूर्नामेंट में श्रीलंका महिला टीम ने भी ईरान को एकतरफा मुकाबले में 13-0 से हराकर इंटरनेशनल स्‍तर पर अपनी पहली जीत दर्ज की. मजबूत भारतीय टीम के खिलाफ हार के बाद श्रीलंका टीम ने शानदार वापसी करते हुए ईरान टीम भारी दबाव बनाया. पहली पारी में दोनों टीमें स्कोर नहीं कर पाई. इसके बाद श्रीलंका ने लगातार दो और तीन रन बनाकर रफ्तार पकड़ी.

चौथी पारी में श्रीलंकाई टीम ने जोरदार प्रदर्शन किया और अपने स्कोर में आठ रन और जोड़ लिए. पूरे मैच के दौरान ईरानी टीम एक भी रन नहीं बना पाई और आखिरकार श्रीलंका की महिला बेसबॉल टीम में अपना इतिहास फिर से लिख दिया. भारत की पाकिस्‍तान पर रोमांचक जीत के अलावा थाईलैंड ने कंबोडिया को 18-2 से हराया. वहीं इंडोनेशिया ने मलेशिया को 15-0 से हराया.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share