भारतीय महिला बैडमिंटन टीम को उबेर कप में मंगलवार को ग्रुप ए के मुकाबले में चीन के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. चीन ने भारत को 5-0 से हरा दिया. इस दौरान युवा सनसनी अनमोल खरब को टखने में चोट के कारण आंखों में आंसुओं के साथ कोर्ट से हटना पड़ा. हालांकि हार के बावजूद भारतीय टीम पहले ही क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है. भारतीय टीम ग्रुप में चीन के बाद दूसरे स्थान पर रही.
ADVERTISEMENT
कनाडा और सिंगापुर के खिलाफ लगातार मुकाबलों में जीत के साथ क्वार्टर फाइनल के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुके भारत ने अश्मिता चालिहा को 15 बार की चैंपियन टीम के खिलाफ मुकाबले में नहीं उतारा गया. भारत पहले ही दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु के बिना खेल रहा है, जिन्होंने टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया.
ओलिंपिक चैंपियन के हाथों भारत को मिली पहली हार
भारत चीन के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत पाया. भारत की मुसीबत उस समय और बढ़ गई जब 17 साल की अनमोल को दूसरे एकल मुकाबले के दौरान टखना मुड़ने के कारण मैच के बीच से हटना पड़ा. क्वार्टर फाइनल से पहले अनमोल की चोट भारत के लिए बड़ा झटका भी है. ओलिंपिक चैंपियन और दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी चेन यूफेई ने 83वें नंबर की इशारानी बरूआ के खिलाफ सिंगल का मुकाबला 21-12 21-10 की आसान जीत के साथ चीन को 1-0 की बढ़त दिलाई.
टखने की चोट के कारण हटीं खरब
प्रिया कोंजेंगबाम और श्रुति मिश्रा की नेशनल चैंपियन और दुनिया की 67वें नंबर की जोड़ी को चेन किंग चेन और जिया यी फेन की पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने 21-13, 21-12 से हराकर चीन को 2-0 से आगे किया. तीसरे मुकाबले में हेन युई के खिलाफ अनमोल खरब कोर्ट पर उतरी. खरब ने पहला गेम 9-21 से गंवाया और दूसरे गेम में वो जब 1-4 से पीछे थी तो एक अंक बचाने की कोशिश में उनक दायां टखना मुड़ गया. उन्होंने कोर्ट पर ही उपचार कराया, मगर दर्द कम नहीं हुआ. उनका टखना सूज गया, जिस वजह से उन्हें मुकाबले के बीच से हटना पड़ा. खरब से हटनेसे चीन ने 3-0 की विजयी बढ़त बना ली थी. अगले दो मैच में ल्यु शेन शू और टेन निंग की जोड़ी ने सिमरन सिंह और रितिका ठाकर को 21-9, 21-10 से और वैग झी यी ने तन्वी शर्मा को 21-7 21-16 से हराकर चीन की एकतरफा 5-0 से जीत दिलाई दी.
ये भी पढ़ें
LSG vs MI, IPL 2024: 'हार्दिक पंड्या सोच रहे होंगे, आखिर क्यों मैं मुंबई इंडियंस में वापस आया'
ADVERTISEMENT