सबसे युवा वर्ल्‍ड शतरंज चैंपियन बनने के बाद डी गुकेश क्‍यों नहीं छूना चाहते ट्रॉफी? ऐतिहासिक जीत के बाद किया खुलासा

डी गुकेश डिंग लिरेन को हराकर नए वर्ल्‍ड चेस चैंपियन बने. वो इतिहास के सबसे युवा वर्ल्‍ड चैंपियन हैं.

Profile

SportsTak

डी गुकेश

डी गुकेश

Highlights:

डी गुकेश इतिहास के सबसे युवा वर्ल्‍ड चेस चैंपियन हैं.

डिंग लिरेन को हराकर गुकेश ने खिताब जीता.

विश्वनाथन आनंद के बाद वर्ल्‍ड चैंपियन बनने वाले दूसरे खिलाड़ी

डी गुकेश नए वर्ल्‍ड चेस चैंपियन बन गए हैं. बीते दिन उन्‍होंने डिंग लिरेन को हराकर खिताब जीता. वो इतिहास के सबसे युवा वर्ल्‍ड चेस चैंपियन बने हैं. उन्होंने 18 साल की उम्र में ये उपलब्धि हासिल की. इस ऐतिहासिक जीत के बाद डी गुकेश ने खुलासा किया कि वो ट्रॉफी को छूना नहीं चाहते. उन्‍होंने इसके पीछे की वजह भी बताई. गुकेश ने 14वें राउंड में लिरेन को हराया. उन्‍होंने चैंपियनशिप की शुरुआत हार के साथ की थी. पहला गेम वो हार गए थे, मगर इसके बाद उन्‍होंने जोरदार वापसी की और इतिहास रच दिया..

वो विश्वनाथन आनंद के बाद शतरंज में वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने.जीत के बाद गुकेश अपने आंसू नहीं रोक पाए.चेहरे पर मुस्कान लिए डी गुकेश ने शुक्रवार को पहली बार विश्व चैम्पियनशिप ट्रॉफी को देखा, लेकिन उन्‍होंने कहा कि वो इसे छूने के लिये अभी इंतजार करेंगे.  इंटरनेशनल चेस फेडरेशन ने गुकेश का एक‍ वीडियो पोस्‍ट किया, जिसमें भारतीय स्‍टार ने कहा- 

मैं पहली बार इसे करीब से देख रहा हूं. मैं इसे छूना नहीं चाहता. समापन समारोह में इसे उठाऊंगा. 

 

समापन समारोह में गुकेश ने ट्रॉफी को अपने हाथों में उठाया. उनकी मां ने ट्रॉफी को चूमा.जीत के बाद गुकेश को 11.45 रुपये की इनामी राशि मिली. गुकेश और लिरेन के बीच वर्ल्‍ड चैंपियन बनने के लिए कांटे की टक्‍कर हुई. दोनों ही खिलाड़ी 13वीं बाजी के बाद 6.5 पाइंट्स के साथ बराबरी पर थे. लेकिन 14वीं बाजी में गुकेश ने खुद पर कंट्रोल रखा और अंत में गत चैंपियन को हरा दिया. बता दें कि गुकेश लिरेन पर इस कदर हावी हो गए थे कि चीनी खिलाड़ी ने गलती कर दी. इसका फायदा गुकेश ने पूरी तरह उठाया और अंत में जीत हासिल कर ली. 

सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन

  • डी गुकेश - 18 साल 8 महीने 14 दिन - 12 दिसंबर, 2024
  • गैरी कास्पारोव - 22 साल 6 महीने 27 दिन - 9 नवंबर, 1985
  • मैग्नस कार्लसन - 22 साल 11 महीने 24 दिन - 23 नवंबर, 2013

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share