रोजर फेडरर ने लिया संन्‍यास, कहा- 41 साल का हूं, 24 साल में 1500 से ज्‍यादा मैच खेले, अब ये टूर्नामेंट होगा आखिरी

पुरुष टेनिस पर दो दशक तक राज करने वाले दुनिया के सबसे महान खिलाड़ी रोजर फेडरर ने टेनिस से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

पुरुष टेनिस (Mens Tennis) पर दो दशक तक राज करने वाले दुनिया के सबसे महान खिलाड़ी रोजर फेडरर (Roger Federer) ने टेनिस से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. सोशल मीडिया पर रोजर ने अपनी रिटायरमेंट का ऐलान किया. 41 साल की उम्र में रोजर फेडरर ने ये ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि, अगले हफ्ते लंदन में होने वाले लेवर कप उनका आखिरी और फाइनल एटीपी इवेंट होगा. उन्होंने कहा कि, वो भविष्य में टेनिस खेलते रहेंगे लेकिन वो ऑन द टूर और ग्रैंड स्लैम्स का हिस्सा नहीं बनेंगे. 

 

 

 

रोजर फेडरर 20 बार ग्रैंड स्लैम्स खिताब पर कब्जा कर चुके हैं. रोजर की इस उपलब्धि ने टेनिस को हमेशा के लिए बदल दिया. रोजर फेडरर वर्तमान में भी टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी हैं लेकिन पिछले कुछ समय से वो चोट से काफी ज्यादा परेशान थे जिसके बाद उन्होंने अहम फैसला लिया.  उन्होंने साल 2009 में पीट संप्रास के 15वें चैंपियनशिप टाइटल रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा था और तब से लेकर अब तक ये खिलाड़ी टॉप पर है. रोजर के साथ इस सफर में और भी खिलाड़ी जुड़े जिसमें राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच का नाम शामिल है. इन तीनों को टेनिस दुनिया में बिग थ्री के नाम से जाना जाता है. फेडरर ने 28 जनवरी 2018 को अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था. तब उन्होंने खिताबी मुकाबले में क्रोएशिया के मारिन सिलिच को हराया था. उसी समय वह 20 ग्रैंडस्लैम जीतने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बने थे.

 

 

फेडरर जब चोट से जूझ रहे थे तब नडाल ने इसका पूरा फायदा उठाया और 22 मेजर टाइटल्स जीत पहले पायदान पर पुहंच गए. वहीं उन्होंने इस साल रोलां गारो पर भी कब्जा किया था. बता दें कि जोकोविच भी फेडरर से आगे हैं और उनके नाम कुल 21 ग्रैंड स्लैम टाइटल्स हैं. फेडरर अगले हफ्ते होने वाले लेवर कप में आप आखिरी मैच खेलेंगे. 

 

 

रोजर का फाइनल स्कोरकार्ड
8 विंबलडन चैंपियनशिप्स
6 ऑस्ट्रेलियन ओपन
5 यूएस ओपन
एक रोलां गारो
103 टाइटल्स ऑन टूर
एक ओलिंपिक डबल्स गोल्ड मेडल
237 हफ्तों तक दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी रहे थे

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share