Indian Wells: सुमित नागल ने राफेल नडाल को किया रिप्‍लेस, जानें क्‍या है 'लकी लूजर' नियम, जिसके कारण भारतीय खिलाड़ी को मिला बड़ा मौका

Sumit Nagal: सुमित नागल क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के दूसरे दौर में हार गए थे, मगर उस ड्रॉ में टॉप खिलाड़ी होने के कारण उन्हें राफल नडाल के हटने के बाद मुख्य ड्रॉ में जगह मिली

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

सुमित नागल (बाएं) और राफेल नडाल (दाएं)

सुमित नागल (बाएं) और राफेल नडाल (दाएं)

Story Highlights:

Indian Wells: राफेल नडाल इंडियन वेल्‍स के मुख्‍य ड्रॉ से हटे

Sumit Nagal: सुमित नागल ने नडाल को किया रिप्‍लेस

Sumit Nagal: सुमित नागल ने इंडियन वेल्‍स के मुख्‍य ड्रॉ में राफेल नडाल को रिप्‍लेस कर लिया है. लकी लूजर के चलते भारत‍ के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी को परिबास ओपन के मुख्‍य ड्रॉ से नडाल के हटने के बाद मौका मिला. दरअसल नडाल शीर्ष स्तर पर खेलने के लिए तैयार ना होने का हवाला देकर टूर्नामेंट से हट गए हैं. जिसके बाद भारतीय स्‍टार को उनकी जगह मौका मिला. दिग्‍गज टेनिस खिलाड़ी नडाल चोटों से जूझ रहे हैं. पिछले सत्र में उन्हें कूल्हे का ऑपरेशन तक कराना पड़ गया था.


26 साल के नागल क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के दूसरे दौर में हार गए थे, मगर उस ड्रॉ में टॉप खिलाड़ी होने के कारण उन्हें नडाल के हटने के बाद मुख्य ड्रॉ में जगह मिली. वो अभी एटीपी रैंकिंग में 101वें स्थान पर हैं. अब पहले दौर में नागल का सामना 2016 विंबलडन के फाइनलिस्‍ट मिलोस राओनिक होगा. नडाल ने बयान जारी करके बताया कि उनके लिए टूर्नामेंट से हटने का फैसला लेना आसान नहीं है. उनके लिए ये मुश्किल है, मगर वो खुद से और फैंस से झूठ नहीं बोल सकते. वो लगातार अभ्‍यास कर रहे हैं और उन्‍होंने इस सप्‍ताह के आखिर में खुद को परखा था, मगर उन्‍होंने खुद को इस अहम टूर्नामेंट पर खेलने के लिए तैयार नहीं पाया.

 

 

टॉप 100 से बाहर हो गए थे नागल

नागल की बात करें तो वो पिछले महीने चेन्नई चैलेंजर टूर्नामेंट में खिताब जीतकर एटीपी रैकिंग में टॉप 100 में पहुंचे थे, लेकिन इसके बाद हुए टूर्नामेंटों में वो उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए, जिस वजह से वो टॉप 100 से बाहर हो गए.


क्‍या है लकी लूजर 


नागल को लकी लूजर के कारण मौका मिला. लकी लूजर वो खिलाड़ी होता है, जो क्वालीफाइंग में एक मैच हार जाता है, मगर फिर भी मुख्‍य ड्रॉ में एंट्री मिल जाती है. ऐसा तब होता है जब मुख्य ड्रॉ में प्रवेश करने वाले खिलाड़ी को बीमारी, चोट या अन्य किसी कारण से टूर्नामेंट से हटना पड़ता है. ऐसे में टूर्नामेंट से हटने वाले खिलाड़ी की जगह ड्रॉ के टॉप खिलाड़ी को मौका मिलता है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG: ध्रुव जुरेल ने कुलदीप के गेंद डालने से पहले ही बता दिया कैसे आउट होंगे ओली पोप, धर्मशाला टेस्ट के इस गजब Video ने मचाई धूम

IND vs ENG, Ashwin 100th Test Match : अश्विन को 100वें टेस्ट मैच में उनकी पत्नी और बच्चों के सामने राहुल द्रविड़ ने दिया स्पेशल गिफ्ट, BCCI ने शेयर की तस्वीर

IND vs ENG, Ashwin 100th Test Match : अश्विन और बेयरस्टो ने एक साथ पूरा किया 'स्पेशल शतक', टेस्ट क्रिकेट इतिहास में चौथी बार हुआ ये करिश्मा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share