जोकोविच या सिनर? कौन जीतेगा विंबलडन का सेमीफाइनल, रोजर फेडरर ने बता दिया विजेता का नाम

यानिक सिनर और नोवाक जोकोविच के बीच सेमीफाइनल होने वाला है. ऐसे में रोजर फेडरर ने कहा कि, मैं इसमें जोकोविच को सपोर्ट करूंगा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

एक्शन में नोवाक जोकोविच और यानिक सिनर

Story Highlights:

फेडरर ने जोकोविच और सिनर के बीच होने वाले मैच का विजेता बता दिया है

फेडरर ने जोकोविच का सपोर्ट किया है

टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर ने विंबलडन 2025 के सेमीफाइनल में विश्व नंबर एक यानिक सिनर और नोवाक जोकोविच के बीच होने वाले मुकाबले में जोकोविच को जीत का दावेदार बताया है. यह रोमांचक मैच शुक्रवार, 11 जुलाई को खेला जाएगा. फेडरर ने एक फैन के अचानक सवाल के जवाब में यह भविष्यवाणी की. पहले तो वह थोड़े हैरान हुए, लेकिन फिर उन्होंने सर्बिया के अनुभवी खिलाड़ी जोकोविच को अपना सपोर्ट दिया. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि फॉर्म में चल रहे इटली के सिनर उनके लिए बड़ी चुनौती होंगे.

बॉल की शेप बिगड़ी तो अंपायर से भिड़े शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज, गुस्से में दिखा भारतीय कप्तान, टीम को नहीं मिला गेंद चुनने का मौका

सिनर का धांसू प्रदर्शन

23 साल के सिनर इस साल शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और ATP सिंगल्स रैंकिंग में टॉप पर हैं. उन्होंने राउंड ऑफ 16 में ग्रिगोर दिमित्रोव के खिलाफ मैच में सेमीफाइनल में जगह बनाई, जब दिमित्रोव चोट के कारण मैच से हट गए. सिनर उस समय दो सेट से आगे थे और जीत की ओर बढ़ रहे थे. 38 साल के जोकोविच 25वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने की कोशिश में हैं. इस टूर्नामेंट में वह पूरी तरह से अपने रंग में नहीं दिखे. क्वार्टरफाइनल में फ्लावियो कोबोली के खिलाफ मैच में वह गिर गए थे, जिससे उनकी फॉर्म पर सवाल उठे. फिर भी, सात बार के विंबलडन चैंपियन ने हार नहीं मानी और सेमीफाइनल तक पहुंचे.

सिनर और जोकोविच के बीच अब तक हुए मुकाबलों में सिनर 5-4 से आगे हैं और उन्होंने पिछले चार मैच जीते हैं. लेकिन घास के कोर्ट पर सिनर कभी जोकोविच को नहीं हरा पाए. पिछले साल 2023 के विंबलडन सेमीफाइनल में जोकोविच ने सिनर को सीधे सेटों में हराया था. फेडरर का जोकोविच को समर्थन देना इसलिए भी खास है क्योंकि हाल के मैचों में सिनर का पलड़ा भारी रहा है. फिर भी, फेडरर का मानना है कि जोकोविच का अनुभव और जज्बा इस मुकाबले में निर्णायक हो सकता है.

सिनर जहां टेनिस की नई पीढ़ी के सितारे के रूप में अपनी जगह पक्की करना चाहते हैं, वहीं जोकोविच अपने शानदार करियर को और ऊंचाइयों तक ले जाना चाहते हैं. अब सबकी नजरें सेंटर कोर्ट पर होंगी, जहां यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या नया सितारा उभरेगा या पुराने दिग्गज फिर से बाजी मारेंगे.

इंग्लैंड ने बैजबॉल नहीं बल्कि 'प्रैंकबॉल' खेला, आर अश्विन ने बेन स्टोक्स की टीम पर कसा तंज, पिच पर दिया बड़ा बयान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share