सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के रिश्ते अलग-अलग हो गए. दोनों के बीच शादी का रिश्ता खत्म हो गया. सानिया के पिता इमरान मिर्जा ने पीटीआई को बताया, ‘यह ‘खुला’ था जिसमें मुस्लिम महिला अपने पति से एकतरफा तलाक ले सकती है.’ शोएब और सानिया के संबंधों में दरार की खबरें 2022 से आ रही थी और पिछले दो साल में दोनों को साथ नहीं देखा गया. कुछ समय पहले ही शोएब ने इंस्टाग्राम पर सानिया को अनफॉलो किया था. शोएब मलिक ने 20 जनवरी को पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी की जानकारी दी. शोएब ने सोशल मीडिया पर पत्नी के साथ तस्वीरें डाली हैं.
ADVERTISEMENT
शोएब और सानिया का पांच साल का एक बेटा भी है जो सानिया के साथ रहता है. सानिया और शोएब ने हैदराबाद में अप्रैल 2010 में निकाह किया था और दोनों दुबई में रहते थे. सानिया ने पिछले साल पेशेवर टेनिस को अलविदा कहा. अपने 20 बरस के करियर में उन्होंने 43 डब्ल्यूटीए युगल खिताब और एक एकल खिताब जीता है. उन्हें भारतीय महिला टेनिस की पुरोधा कहा जाता है. शोएब मलिक की दूसरी पत्नी सना जावेद ने पाकिस्तान के कई ड्रामा सीरियल और फिल्मों में काम किया है. उन्होंने 2020 में गायक उमैर जसवाल से शादी की थी लेकिन उनका तलाक हो गया.
क्या है खुला
इसमें मुस्लिम महिला को पति से एकतरफा तलाक लेने का अधिकार होता है. यह पारंपरिक तलाक की प्रक्रिया से अलग है. तलाक में पति शादी खत्म करने का फैसला करता है जबकि खुला में ऐसा महिला करती हैं. इसमें महिला को पति को हर्जाना देना होता है. खुला होने में अलग होने वाला जोड़ा वापस कभी भी साथ आ सकता है. इसमें नए सिरे से पुरुष को मेहर की रकम अदा करनी होती है. वहीं तलाक में इद्दत का पालन करना होता है. इद्दत एक तरह का कूलिंग ऑफ पीरियड होता है जिसके पूरा होने के बाद ही दोबारा शादी हो सकती है.
ये भी पढ़ें
IPL Title Rights: टाटा ग्रुप ने हासिल किए आईपीएल टाइटल राइट्स, BCCI की तिजोरी में आया करोड़ों का मुनाफा
IND vs ENG: इंग्लिश खिलाड़ी ने विराट कोहली के अहंकार को चुनौती देने की ठानी, शमी वाली बॉलिंग से हराने की कर रहा तैयारी
भारत के छह स्टार खिलाड़ी चोटों से परेशान, घुटने, एड़ी, हर्निया बना समस्या, एक गया जर्मनी, 2 जाएंगे लंदन!
ADVERTISEMENT