Wimbledon 2025 : विंबलडन में खिताबी हैट्रिक लगाने की दहलीज पर कार्लोस एल्कराज, सेमीफाइनल में अमेरिकी खिलाड़ी को दी मात

Wimbledon 2025 : विंबलडन के सेमीफाइनल में अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को चार सेट में 6-4, 5-7, 6-3, 7-6 (6) हराकर कार्लोस एल्कराज ने फाइनल में जगह बनाई.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Carlos Alcaraz scripts Wimbledon history following his fourth-round victory over Andrey Rublev

Carlos Alcaraz after Wimbledon victory (Image via Getty)

Story Highlights:

विंबलडन सेमीफाइनल जीते कार्लोस एल्कराज

कार्लोस एल्कराज ने टेलर फ्रिट्ज को दी मात

Wimbledon 2025 : स्पेन के धाकड़ टेनिस खिलाड़ी कार्लोस एल्कराज का साल 2025 में अभी तक जलवा जारी है. इसी साल ऑस्ट्रेलियन ओपन और फ्रेंच ओपन ग्रैंडस्लैम का खिताब जीतने के बाद एल्कराज फिर से इतिहास बनाने की दहलीज पर आ गए हैं. एल्कराज ने साल 2023 और साल 2024 में लगातार विंबलडन का खिताब अपने नाम किया और बतौर डिफेंडिंग चैंपियन अब उन्होंने सेमीफाइनल मैच में अमेरिका के पांचवीं वरीयता प्राप्त टेलर फ्रिट्ज को चार सेट में  6-4, 5-7, 6-3, 7-6 (6) से हराकर फाइनल में कदम रख दिया है. जिससे एल्कराज के पास अब विंबलडन में हैट्रिक लगाने का बड़ा मौका है. 

चार सेट में सेमीफाइनल जीते एल्कराज 


विंबलडन 2025 का पहला सेमीफाइनल कार्लोस एल्कराज और टेलर फ्रिट्ज के बीच खेला गया. इसके पहले सेट को एल्कराज ने छह एस और 12 विनर लगाकर टेलर के खिलाफ 6-4 से अपने नाम कर लिया. जबकि इसके बाद दूसरे सेट में टेलर ने वापसी करते हुए उसे 7-5 से अपने नाम किया. लेकिन पिछली दो बार से विंबलडन का खिताब जीतने वाले एल्कराज ने बाद में अपने शानदार शॉट्स, विनर और कमाल के बैकहैंड से ना सिर्फ सभी फैंस का दिल जीता बल्कि फाइनल की दहलीज पर कदम भी रखा. वहीं हार के साथ साल 2009 के बाद से विंबलडन फाइनल खेलने वाले पहले अमेरिकन बनने से टेलर फ्रिट्ज चूक गए. इससे पहले साल 2009 में रोजर फेडरर के सामने अमेरिका के लिए विंबलडन फाइनल एंडी रोडिक ने खेला था. 


आज तक फाइनल नहीं हारे एल्कराज 


22 साल के कार्लोस एल्कराज की बात करें तो अभी तक अपने करियर में वह पांच बार किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में जगह बना चुके हैं और उन्होंने पांचों बार फाइनल में जीत दर्ज की है. यानी फाइनल में एल्कराज अभी तक हारे नहीं हैं. 22 साल के एल्कराज अब छठा खिताब अपने नाम करना चाहेंगे और उनका सामना दूसरे सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच और यानिक सिनर के बीच होने वाले मैच के विजेता खिलाड़ी से होगा. जोकोविच के नाम जहां 24 ग्रैंडस्लैम ख़िताब हैं तो सिनर को एल्कराज ने पीछे माह फ्रेंच ओपन के फाइनल में हराया था. जबकि जोकोविच को एल्कराज ने पिछली दोनों बार विंबलडन फाइनल में हराकर खिताब जीता था. इस लिहाज से एल्कराज का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share