'टॉवल बांध के मेरे पास ही आया', मोहम्मद सिराज का बड़ा खुलासा, कहा- IPL नीलामी में मेरी बोली लगते ही ये भारतीय बल्लेबाज...
मोहम्मद सिराज आईपीएल खेलने के लिए अहमदाबाद पहुंच चुके हैं. सिराज ने इस दौरान गिल को लेकर ऐसा खुलासा किया जो बेहद कम लोगों को पता था. सिराज ने कहा कि मैं जैसे ही गुजरात में बिका गिल टॉवल बांधकर मेरे पास आ गया.