पीवी सिंधु की पहला गेम गंवाने के बाद शानदार जीत, French open 2024 के क्वार्टर फाइनल में की एंट्री
Advertisement
Advertisement
French Open 2024: पीवी सिंधु की क्वार्टर फाइनल में एंट्री
PV Sindhu, French Open 2024: सिंधु का क्वार्टर फाइनल में ओलिंपिक चैंपियन से मुकाबला
PV Sindhu, French Open 2024: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने फ्रेंच ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में एंट्री कर ली है. उन्होंने प्री क्वार्टर फाइनल में पहला गेम गंवाने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए मुकाबला जीत लिया. उन्होंने राउंड 16 में अमेरिका की बेइवेन झांग को 13- 21, 21-10, 21- 14 से हराया. अब क्वार्टर फाइनल में उनका सामना मौजूदा ओलिंपिक चैंपियन चीन की चेन युफेई से होगा.
दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट सिंधु ने पहला गेम आसानी से गंवा दिया था, मगर अगले दोनों गेमों में उन्होंने अमेरिका की बेइवेन पर दबदबा बनाया और अगले दोनों गेम एकतरफा जीतकर उन्होंने शानदार जीत हासिल कर ली है. इससे पहले सिंधु ने पहले दौर में कनाडा की मिशेल ली की मुश्किल चुनौती को खत्म कर दूसरे दौर में जगह बनाई थी. भारतीय स्टार को विश्व रैंकिंग में पूर्व में आठवें पायदान पर रही ली ने तीन गेम तक चले मुकाबले में कड़ी टक्कर दी. सिंधु हालांकि एक घंटे और 20 मिनट तक चले मैच के पहले गेम में पिछड़ने के बाद 20-22, 22-20, 21-19 से जीत दर्ज करने में सफल रही.
किदांबी श्रीकांत ने किया निराश
वहीं स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत का प्री क्वार्टर फाइनल में सफर खत्म हो गया. चीन के एल यू गुआन ने 19-21, 21- 12, 22- 20 से उन्हें हराया. श्रीकांत ने चीनी ताइपे के चोउ टियेन चेन पर शानदार जीत दर्ज करके अगले दौर में जगह बनाई थी. पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करने के लिए संघर्ष कर रहे दुनिया के 24वें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत ने चेन को 66 मिनट तक चले मुकाबले को 21-15, 20-22, 21-8 से हराकर अपने नाम किया था, मगर प्री क्वार्टर फाइनल में वो अपनी लय को बरकरार नहीं रख पाए. वहीं स्टार खिलाड़ी एचएस प्रणॉय पहले दौर में ही बाहर हो गये.
ये भी पढ़ें :-
IPL 2024 से पहले हार्दिक पंड्या की बड़े भाई क्रुणाल ने बंद की बोलती, बैटिंग में किया बुरा हाल
Advertisement