'घर पर बैठने से कुछ नहीं होता, 3 महीने पहले करना था ये सब', पहलवानों के प्रदर्शन पर योगेश्वर दत्त का बड़ा बयान
<a href="https://m.
Sun - 30 Apr 2023

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवान अपना प्रदर्शन बिल्कुल भी रोकने के हक में नहीं हैं. लगातार जंतर मंतर पर ये पहलवान डटे हुए हैं और अपने इंसाफ की मांग कर रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच अब पूर्व पहलवान योगेश्वर दत्त ने बड़ा बयान दे दिया है. योगेश्वर जांच करने वाली भारतीय ओलिंपिक संघ की सात सदस्यीय समिति के भी सदस्य हैं. योगेश्वर दत्त ने पहलवानों को लेकर साफ कह दिया है कि, उन्होंने इसमें देर कर दी है.
योगेश्वर का बयान
योगेश्वर ने कहा कि, इन पहलवानों को तीन महीने पहले अपनी आवाज उठानी चाहिए थे. घर पर बैठे रहने से कुछ नहीं होता. चूंकी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. ऐसे में अब पहलवानों को अपने ट्रेनिंग पर ध्यान देना चाहिए.

योगेश्वर दत्त ने आगे कहा कि, पुलिस तभी कार्रवाई करेगी जब उन्हें जानाकरी देंगे. अगर कोई घर पर ही बैठा रहेगा तो फिर कुछ नहीं होगा. पहलवानों को 3 महीने पहले ऐसा करना चाहिए थे. मैंने पहले भी कहा था, कि अगर वो एक्शन चाहते थे उन्हें पुलिस को इसकी जानकारी देनी चाहिए थी.
मैं बेदाग निकलूंगा: बृजभूषण
इससे पहले WFI अध्यक्ष बृज भूषण ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि, "मैंने अपने पांच भाइयों का अंतिम संस्कार अपने ही हाथों से किया है, पिता और बेटे का भी दाह संस्कार किया है. इसलिए मैं कई बड़ी मुसीबतों का सामना पहले ही कर चुका है. जिसके आगे ये कुछ भी नहीं है. मैं जांच के लिए तैयार हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि मैं इससे बेदाग निकलूंगा."
ब्रजभूषण शरण सिंह भारतीय जनता पार्टी के नेता भी है. इसलिए राजनैतिक समर्थन पर उन्होंने आगे कहा, "मेरे ऊपर जो आरोप और दाग लगे हैं. वह साफ करना मेरा काम है और मुझे इस आरोप से बेदाग निकलना है. इसमें पार्टी कोई मदद नहीं कर सकती और मैं इन सबसे बाहर निकलूंगा."
ये भी पढ़ें:
आशीष नेहरा ने मुरली कार्तिक के मारा घुटना, जमीन पर गिर पड़ा पूर्व स्पिनर, मैच से पहले का VIDEO वायरल
क्या जॉस बटलर और सैम करन आईपीएल टीमों के लिए इंग्लैंड से खेलना छोड़ देंगे? इंग्लिश दिग्गज ने दी बड़ी जानकारी