IND vs AFG: राहुल द्रविड़ ने रोहित शर्मा के ओपनिंग पार्टनर के नाम का किया खुलासा, मोहाली टी20 में दिखेगा जलवा

भारत और अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज मोहाली में 11 जनवरी से होने वाले पहले टी20 मैच से होना है. 

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

राहुल द्रविड़, ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल

राहुल द्रविड़, ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल

Highlights:

भारत और अफगानिस्तान के बीच होगा पहला टी20 मैच

रोहित शर्मा के साथ ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग

भारत और अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज मोहाली में 11 जनवरी से होने वाले पहले टी20 मैच से होना है. इस मैच से पहले टीम इंडिया को एक बुरी खबर मिली और एक साल बाद टी20 टीम में वापसी करने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) पहले टी20 से बाहर हो गए हैं. इसकी जानकारी देते हुए टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने एक युवा विस्फोटक बल्लेबाज को लेकर बड़ी बात भी कह डाली.  

 

कोहली पहले मैच से रहेंगे बाहर 


अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली को लेकर बताया कि वह व्यक्तिगत कारणों के चलते पहले टी20 मैच में नहीं खेलेंगे. इसके आगे द्रविड़ ने टी20 टीम इंडिया की ओपनिंग को लेकर कहा कि यशस्वी जायसवाल अब रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते नजर आएंगे.

 

यशस्वी करेंगे ओपनिंग 


राहुल द्रविड़ के इस बयान से साफ़ है कि शुभमन गिल अब ओपनिंग में नजर नहीं आएंगे. वह विराट कोहली की जगह नंबर तीन पर खेलते नजर आ सकते हैं. जबकि टी20 क्रिकेट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए फेमस यशस्वी जायसवाल टी20 अंतरराष्ट्रीय में पहली बार रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने मैदान में आएंगे.

 

टी20 में एक शतक जड़ चुके हैं यशस्वी 


22 साल के यशस्वी जायसवाल अभी तक टीम इंडिया के लिए 15 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. जिसमें उनके नाम 33.07 की औसत से 430 रन दर्ज हैं. इस दौरान यशस्वी के नाम एक टी20 शतक भी दर्ज है. यशस्वी अब अफगानिस्तान के खिलाफ ओपनिंग में मिलने वाले मौके का पूरा फायदा उठाना चाहेंगे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

एक साल बाद टीम में लौटे रोहित-विराट अफगानिस्तान सीरीज के बाद अगले 5 महीने तक नहीं खेलेंगे T20I मैच, जानिए क्यों

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share