इशान किशन से नाराज है टीम मैनेजमेंट! साउथ अफ्रीका दौरा छोड़ने से बिगड़ी बात, जानिए पूरी कहानी

इशान किशन पर्सनल वजहों से साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज से पहले घर टीम इंडिया को छोड़कर लौट आए थे. बाद में खबर आई थी कि वह मानसिक थकान के शिकार थे.

Profile

SportsTak

इशान किशन साल 2023 में लगातार टीम इंडिया के साथ रहे थे.

इशान किशन साल 2023 में लगातार टीम इंडिया के साथ रहे थे.

Highlights:

इशान किशन अभी रणजी ट्रॉफी के मुकाबले भी नहीं खेल रहे.

इशान किशन भारत के लिए आखिरी बार नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मुकाबले में खेले थे.

इशान किशन को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं चुने के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. यह विकेटकीपर बल्लेबाज पिछले एक साल से तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम का हिस्सा था. लेकिन साउथ अफ्रीका दौरे पर पर्सनल वजहों से लौटने के बाद हालात बदले हुए से लगते हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए उनके बजाए जितेश शर्मा और संजू सैमसन को चुना गया. सैमसन को आयरलैंड दौरे के बाद अब करीब पांच महीने बाद इस फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया में बुलाया गया है. ऐसे में लगता है कि इशान किशन को सेलेक्टर्स ने ड्रॉप कर दिया. भारत के पास टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले अफगानिस्तान के रूप में आखिरी टी20 सीरीज है. इशान के इसमें नहीं होने से उनकी वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह भी खतरे में लग रही है.

 

इशान किशन से टीम मैनेजमेंट और बोर्ड नाराज़ जान पड़ता है. इसकी वजह से साउथ अफ्रीका दौरे से उनका घर लौटना माना जा रहा है. किशन ने पर्सनल वजहों से टेस्ट सीरीज से पहले घर आने का फैसला किया था. फिर खबर आई थी कि वह लगातार टीम के साथ रहने लेकिन खेलने के मौके नहीं मिल पाने से मानसिक रूप से थक गए थे. ऐसे में कुछ समय के लिए क्रिकेट से इतर ध्यान लगाना चाहते थे. वे अभी घरेलू क्रिकेट में भी नहीं खेल रहे. झारखंड की रणजी टीम का वे हिस्सा नहीं हैं. बताया जाता है कि वे झारखंड टीम के साथियों के संपर्क में भी नहीं हैं.

 

वनडे-टेस्ट टीम में राहुल ने छीनी जगह!

 

इशान पिछले दिनों एक टीवी शो में नज़र आए थे. इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी बहस हुई थी कि क्रिकेट से दूर होकर वह टीवी शो कर रहे थे. इशान एशिया कप के बाद से भारतीय टीम में अपनी जगह गंवा बैठे. वर्ल्ड कप 2023 में केएल राहुल ने विकेटकीपिंग की जिससे इशान की जगह नहीं बनी. शुभमन गिल को डेब्यू होने के चलते वह शुरुआती दो मैच में खेले थे. इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में खेले थे. यहां उन्होंने दो अर्धशतक लगाए थे. इसके बाद साउथ अफ्रीका दौरे पर वह वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं थे.

 

साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज में भी केएल राहुल ने ही कीपर की भूमिका निभाई. ऐसे में टेस्ट की पॉजीशन भी उनके हाथ से निकल गई. इशान ने 2023 में वेस्ट इंडीज दौरे पर टेस्ट करियर शुरू किया था. देखना होगा कि क्या उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में चुना जाता है. अगर यहां भी वे टीम इंडिया से दूर रहते हैं तो इसका साफ मतलब होगा कि मैनेजमेंट और उनके बीच सब कुछ सही नहीं है. 

 

ये भी पढ़ें

एमएस धोनी को क्यों नहीं मिला अर्जुन अवार्ड? मोहम्मद शमी समेत 58 भारतीय क्रिकेटर्स हासिल कर चुके हैं यह सम्मान
दिल्ली कैपिटल्स की टीम का भारी नुकसान, 150 की स्पीड वाला बॉलर बाहर, फाफ डुप्लेसी के बहनोई को भेजा बुलावा
श्रेयस अय्यर को अफगानिस्तान सीरीज में नहीं मिली जगह तो इस टीम में हुए शामिल, रहाणे की कप्तानी में खेलेंगे

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share