IND vs PAK : टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 जीतने के बाद पाकिस्तान के मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. इसके चलते टीम इंडिया के खिलाड़ी मैदान में एक तरफ बैठे रहे. जबकि दूसरी तरफ स्टेज में मोहसिन नकवी ट्रॉफी के साथ खड़े रहे. जब भारतीय टीम उनके पास नहीं गई तो वह ट्रॉफी और मेडल्स अपने साथ लेकर चले गए. इस ट्रॉफी ड्रामे को लेकर रवि शास्त्री भड़क उठे और उन्होंने जमकर क्लास लगाई. शास्त्री ने कहा कि इतनी देर से ये सब क्या मजाक चल रहा है.
ADVERTISEMENT
रवि शास्त्री क्यों भड़क उठे ?
एशिया कप 2025 की जीत के बाद मोहसिन नकवी जब टीम इंडिया को ट्रॉफी देने से पीछे नहीं हटे तो हंगामा हो गया. इसके चलते मैच जीतने के करीब एक घंटे तक फैंस ट्रॉफी सेलिब्रेशन का इन्तजार करते रहे. इस बीच शास्त्री के सब्र का बांध टूटा और उन्होंने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर बातचीत में कहा,
खिलाड़ियों को जीती हुई ट्रॉफी को उठाने के लिए इंतजार कराया जा रहा है. ये काफी मजाकिया चीज है. प्रेजेंटेशन में देर हो रही है और मैदान में फैंस अपनी टीम को ट्रॉफी के साथ देखना चाहते हैं. वो इसके लिए शोर भी मचा रहे हैं. ये एक फाइनल मैच हैं और आप 45 मिनट से कुछ नहीं कर रहे हैं. अभी भी कुछ पता नहीं ये सब क्या मजाक चल रहा है.
मोहसिन नकवी क्या बड़ी गलती कर बैठे ?
मोहसिन नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और एशिया क्रिकेट कांउसिल के अध्यक्ष हैं. जबकि पाकिस्तान सरकार में वह ग्रह मंत्री भी हैं. वह टीम इंडिया को ट्रॉफी देने के लिए स्टेज में आए लेकिन भारत के मना करने पर उन्होंने बीच का रास्ता निकालने के बजाए ट्रॉफी और मेडल्स अपने साथ ले जाकर बड़ी गलती की.
टीम इंडिया ने क्यों नहीं ली ट्रॉफी ?
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से तीनों मैचों में हाथ नहीं मिलाये. इसके बाद पाकिस्तान सरकार के नेता और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से टीम इंडिया के खिलाड़ी ना तो हाथ मिलाना चाहते थे और ना ही उनसे ट्रॉफी लेना चाहते थे. यही करण था कि पहली बार कोई टीम जीत के बाद बिना ट्रॉफी के जश्न मनाती नजर आई.
ये भी पढ़ें :-
एशिया कप 2025 का खिताब जीतने वाली टीम इंडिया को जानिये कितनी रकम मिली
ADVERTISEMENT