एशिया कप 2025 में अभी तक सिर्फ तीन विकेट लेने वाले बुमराह से खुश गंभीर का मैनेजमेंट, असिस्टेंट कोच ने कहा - सबसे कठिन काम तो...

Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 में अभी तक टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तीन मैचों में सिर्फ तीन विकेट ही हासिल कर सके हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

जसप्रीत बुमराह

Story Highlights:

जसप्रीत बुमराह को मिले सिर्फ तीन विकेट

टीम इंडिया के लिए सबसे कठिन काम कर रहे हैं बुमराह

एशिया कप 2025 में अभी तक टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी में कुछ अधिक विकेट हासिल नहीं कर सके हैं. एशिया कप में बुमराह अभी तक सिर्फ तीन मैच खेले और उनके नाम सिर्फ तीन विकेट दर्ज हैं. इसके बावजूद टीम इंडिया का मैनेजमेंट बुमराह के प्रदर्शन से खुश है और भारत के असिस्टेंट कोच रेयान टेन डसखाटे ने बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया.

जसप्रीत बुमराह को लेकर असिस्टेंट कोच ने क्या कहा ?

एशिया कप 2025 में जसप्रीत बुमराह बीते तीन मैचों से टीम इंडिया के लिए तीन ओवर शुरुआत में और एक ओवर अंत में करते नजर आ रहे हैं. इससे पहले बुमराह ने साल 2019 टी20 अंतरराष्ट्रीय में ऐसा किया था. इसलिए बुमराह की गेंदबाजी और उनके काम को लेकर असिस्टेंट कोच रेयान टेन डसखाटे कहा,

वो हमारी टीम का सबसे कठिन टास्क कर रहे हैं और आप देखेंगे कि बहुत से गेंदबाज इस फॉर्मेट में पॉवरप्ले में तीन ओवर नहीं फेंकना चाहते हैं. इसलिए ये काफ़ी मेहनत भरा काम भी है. लेकिन हमें लगता है कि टेस्ट सीरीज [वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़] से पहले ये उनके लिए पर्याप्त मात्रा में वर्कलोड है और इस टूर्नामेंट का महत्व भी काफी अधिक है.

इंग्लैंड दौरे पर सिर्फ तीन टेस्ट खेले थे बुमराह

जसप्रीत बुमराह की बात करें तो वर्कलोड के चलते इंग्लैंड दौरे पर वह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बजाए तीन टेस्ट मैच ही खेले थे. बुमराह ने दो टेस्ट मैच नहीं खेले तो उनके वर्कलोड को तमाम पूर्व खिलाड़ियों ने बकवास चीज तक बताया था. लेकिन टीम इंडिया का मैनेजमेंट बुमराह के केयर करना जानता है और उनका सावधानी से इस्तेमाल कर रहा है. साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद बुमराह टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में वापस आए और अब टीम इंडिया को एशिया कप जिताना चाहेंगे.

ये भी पढ़ें :- 

PAK vs SL: श्रीलंका का एशिया कप में सफर तकरीबन खत्म! पाकिस्तान ने 5 विकेट से जीता मैच, फाइनल की रेस में अभी भी बरकरार

Asia cup 2025: संजू सैमसन की बल्लेबाजी को लेकर भारतीय कोच ने तोड़ी चुप्पी, कहा- वो भी सोच रहा है कि....

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share