एशिया कप फाइनल टॉस के दौरान पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने रवि शास्त्री से नहीं की बात, अपने देश के इस दिग्गज को दिया जवाब

IND VS PAK: पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस के दौरान प्रेजेंटर रवि शास्त्री से बात करने से मना कर दिया. जिसके बाद वकार यूनिस को बुलाया गया और फिर जाकर बात टॉस हुआ.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

टॉस के दौरान सलमान अली आगा और सूर्यकुमार यादव

Story Highlights:

सलमान अली आगा ने रवि शास्त्री से बात नहीं की

टॉस के दौरान फिर वकार यूनिस को बुलाया गया

IND VS PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 फाइनल की शुरुआत हो चुकी है. लेकिन फाइनल से ठीक पहले ही टॉस के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद भारतीय फैंस पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा को खूब ट्रोल कर रहे हैं. सलमान अली आगा ने टॉस के दौरान प्रेजेंटर रवि शास्त्री से बात करने से मना कर दिया. इसका नतीजा ये रहा कि बाद में पाकिस्तान के दिग्गज वकार यूनिस को बुलाया गया.

एशिया कप के फाइनल में भारत को मिली जीत तो बन जाएगा नया इतिहास

रवि शास्त्री का किया विरोध

बता दें कि क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब दो पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों को टॉस इंटरव्यू के दौरान देखा गया. वहीं पहली बार ऐसा हुआ जब किसी कप्तान ने प्रेजेंटर से बात करने से मना कर दिया. इससे पहले दोनों बार एशिया कप 2025 मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ रवि शास्त्री ही प्रेजेंटर थे और उन्होंने ही सूर्यकुमार यादव और सलमान अली आगा से बात की थी.

पीसीबी ने किया था रिक्वेस्ट

बता दें कि एशियन क्रिकेट काउंसिल को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने न्यूट्रल प्रेजेंटर रखने का रिक्वेस्ट किया था. ऐसे में जब एसीसी बीसीसीआई के पास इस रिक्ववेस्ट को लेकर पहुंचा तो बीसीसीआई ने साफ मना कर दिया कि शास्त्री को रिप्लेस नहीं किया जा सकता. इसके बाद फिर बीच का रास्ता ये निकला कि पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा यहां पेसर वकार यूनिस से बात करें जबकि सूर्य पूर्व कोच रवि शास्त्री से.

बता दें कि सलमान अली आगा ने यहां ट्रॉफी के साथ अकेले फोटोशूट किया क्योंकि सूर्यकुमार यादव ने फोटोशूट कराने से साफ मना कर दिया था. बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार, एसीसी ने बोर्ड को टॉस फोटोशूट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी थी. साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में भी भारत और साउथ अफ्रीका के कप्तानों ने फोटोशूट नहीं कराया था.

सूर्यकुमार यादव ने सलमान आगा के साथ नहीं कराया एशिया कप ट्रॉफी फोटोशूट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share