भारत-पाकिस्तान मैच पर 39 साल की पनौती! एशिया कप इतिहास में दोनों मुल्कों के बीच एक बार भी नहीं हुई खिताबी जंग

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का फाइनल एक बार फिर नहीं होगा. 39 सालों में एक बार भी दोनों टीमें फाइनल नहीं खेली हैं. इस बार श्रीलंका ने ये सपना तोड़ दिया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक फाइनल नहीं हुआ है15 एडिशन हो चुके हैं लेकिन दोनों देशों ने फाइनल नहीं खेलाश्रीलंका ने पाकिस्तान को इस बार टूर्नामेंट से बाहर कर दिया

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की जब शुरुआत हुई थी तब कहा जा रहा था कि भारत और पाकिस्तान की टीमें 2 नहीं बल्कि 3 बार आपस में भिड़ सकती हैं. तीसरी बार तब होगा जब दोनों टीमें फाइनल में पहुंचेगी. ऐसे में सबकुछ सही दिशा में आगे बढ़ रहा था, लेकिन तभी पाकिस्तान को श्रीलंका ने हरा दिया और दोनों देशों के फैंस का पहली बार भारत- पाक फाइनल देखने का सपना चकनाचूर हो गया. दोनों देशों के बीच के रिश्तों में खटास के चलते भारत और पाक आपस में अब कोई सीरीज नहीं खेलते हैं और दोनों की टक्कर आईसीसी इवेंट्स में ही होती है. एशिया कप में दोनों का अब तक 15 बार एक दूसरे से सामना हुआ है. इसमें भारत ने 8 और पाकिस्तान ने 5 बार जीत हासिल की है. लेकिन दोनों के बीच अब तक 15 एडिशन के बाद एक बार फिर फाइनल नहीं हो पाया.

 

श्रीलंका ने तोड़ा सपना


टीम इंडिया एशिया कप इतिहास की सबसे सफल टीम है. टीम ने 7 बार खिताब पर कब्जा जमाया है जबकि पाकिस्तान ने सिर्फ दो बार ही जीता है. साल 2023 एडिशन में भी दोनों के बीच दो बार टक्कर हुई. पहला मुकाबला बारिश के चलते धुल गया और दूसरे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से पीट दिया. इसके बाद भारत ने श्रीलंका को हराकर फाइनल में जगह बना ली जबकि पाकिस्तान को फाइनल में पहुंचने के लिए श्रीलंका को हराना था. लेकिन गुरुवार को बड़ा उलटफेर हुआ और श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया.

 

15 एडिशन के बाद भी नहीं हो पाया भारत-पाक फाइनल


एशिया कप का पहला सीजन साल 1984 में खेला गया था. यूएई में खेले गए पहले एडिशन में भारत चैंपियन बना था और श्रीलंका उप विजेता. जबकि साल 2022 में पिछली बार खेले गए सीजन में श्रीलंका की टीम चैंपियन बनी थी और पाकिस्तान की टीम उप विजेता. एशिया कप में जब जब फाइनल हुआ है भारत या फिर पाकिस्तान में से कोई एक देश हमेशा की उसका हिस्सा बना है. लेकिन 39 साल के इतिहास में एक बार भी ऐसा नहीं हो पाया है जब दोनों टीमों ने एक साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है. वर्ल्ड कप 2023 से पहले लग रहा था कि इस बार फाइनल जरूर होगा लेकिन श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने दोनों देशों के फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और टीम ने अंत में DLS मेथठ के तहत 2 विकेट से जीत हासिल कर ली.

 

बता दें कि श्रीलंका की टीम एशिया कप फाइनल में सबसे ज्यादा 11 बार पहुंची है. जबकि दूसरे नंबर पर टीम इंडिया है. भारतीय टीम 10 बार फाइनल में पहुंची है और पाकिस्तान की टीम सबसे कम बार यानी की सिर्फ 5 बार ही फाइनल खेल पाई है. 

 

ये भी पढ़ें:

हरभजन सिंह ने PCB के पूर्व चीफ नजम सेठी पर बोला हमला, कहा- अब उठाओ सवाल, टीम इंडिया का...

पाकिस्तान की फूटी किस्मत! पहले हुए एशिया कप से बाहर, अब स्टार पेसर मिस कर सकता है वर्ल्ड कप के शुरुआती मुकाबले

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share