Asia Cup से पहले 20 साल के पाकिस्तानी खिलाड़ी का डर आया सामने, कहा - किसी दिन हार्ट अटैक...

अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में अंतिम ओवर में दो चौके जड़कर नसीम शाह (Naseem Shah) जीत के हीरो बने.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

30 अगस्त से एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आगाज होना है. जिसको लेकर पाकिस्तान की टीम इन दिनों अफगानिस्तान के खिलाफ श्रीलंक में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के दूसरे वनडे मैच में 20 साल के धाकड़ पाकिस्तानी तेज गेंदाज नसीम शाह (Naseem Shah) ने गेंदबाजी नहीं बल्कि बल्लेबाजी से जीत दिला डाली. पाकिस्तान को दूसरे वनडे मैच में आखिरी 6 गेंदों पर 11 रन चाहिए थे. तभी नसीम शाह ने दो चौके लगाकर पाकिस्तान को एक विकेट से एक गेंद पहले रोमांचक जीत दिलाई. इसके बाद नसीम ने अब खुद बड़ा बयान दे डाला है. नसीम का मानना है कि ऐसी परिस्थियां सामने आ जाती है कि डर लगता है किसी दिन हार्ट अटैक ना आ जाए.  

 

मुझे हार्ट अटैक का डर रहता है 


पाकिस्तान ने 301 रनों के चेज में दूसरे वनडे में नसीम शाह की आखिरी समय में धमाकेदार बल्लेबाजी से तीन वनडे मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया था. आखिरी ओवर में दो चौके लगाने के बाद नसीम शाह के बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. नसीम शाह ने आखिरी ओवर में पाकिस्तान को दूसरी बार जीत दिलाने को लेकर कहा कि मैं बस यही कहना चाहूंगा कि जितनी देर से हो सके मेरी बैटिंग आए. कहीं ऐसा ना हो किसी दिन ऐसे मुकाबलों के चलते मुझे हार्ट अटैक आ अजय. ऊपर वाले का शुक्र है कि मैं पाकिस्तान को जीत दिला सका.

 

 

मुझे खुद पर था यकीन 


नसीम ने आगे कहा कि मैं जब भी ऐसी परिस्थति में बल्लेबाजी करने जाता हूं तो अपने ऊपर भरोसा रखता हूं. जब मै अंदर गया था तो मुझे यकीन था कि शादाब भाई मैच जिता देंगे. लेकिन आखिरी ओवर में जब वह आउट हो गए तो उसके बाद लगा कि अब मुझे ही कुछ करना होगा. मैने सोच लिया था कि मैं ये काम कर सकता हूं और इस जीत की हमें काफी ज्यादा जरूरत भी थी.

 

नेट्स में करता हूं बैटिंग 


नसीम ने अपनी बैटिंग के बारे में कहा कि मैं हमेशा नेट्स में काफी बल्लेबाजी करता हूं और मेरा इरादा हमेशा टीम को जीत दिलाने का रहता है. इससे ज्यादा क्या ही कर सकता हूं. मेरे हाथ में जो कुछ है, उसमें बेस्ट देना चाहता हूं. बस खुद पर यकीन होना सबसे बड़ी बात है.

 

ये भी पढ़ें :- 

World Cup 2023 के लिए सौरव गांगुली ने चुनी 15 सदस्यीय टीम इंडिया, इन दो खिलाड़ियों को रखा बाहर

World Cup 2023 टिकट बुकिंग के पहले ही दिन सिस्टम क्रैश, आधे घंटे तक फैंस रहे परेशान, भारत वाले मैचों को लेकर बढ़ी चिंता

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share