Asia Cup में बारिश बनी विलेन तो पीसीबी चेयरमैन ने जय शाह से की बात, पाकिस्तान में मैच शिफ्ट करने की दी सलाह!

Rain in Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के श्रीलंका में हो रहे मैचों पर बारिश का संकट है. ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने यहां पर मैच शिफ्ट करने की मांग की है.

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

Highlights:

कोलंबो में हो रही भारी बारिश के मद्देनजर एसीसी सुपर-4 के मैचों के आयोजन स्थल में बदलाव पर विचार कर रही है.एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है लेकिन बीसीसीआई के अपनी टीम को नहीं भेजने के चलते हाइब्रिड मॉडल पर यह टूर्नामेंट हो रहा है.

RRain in Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के श्रीलंका में हो रहे मैचों पर बारिश का संकट है. भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan Match) का मैच बरसात की वजह से पूरा नहीं हो पाया. कोलंबो में होने वाले एशिया कप सुपर-4 मैचों को शिफ्ट करने की बात हो रही है. इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने एशियन क्रिकेट काउंसिल प्रेसीडेंट जय शाह (Jay Shah) से संपर्क किया है और बाकी बचे मैचों को पाकिस्तान शिफ्ट करने की सलाह दी है. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, पीसीबी की मैनेजमेंट कमिटी के चेयरमैन जक़ा अशरफ (Zaka Ashraf) ने फोन पर शाह से बात की और उनसे मैचों को पाकिस्तान में ही कराने का प्रस्ताव दिया. अभी तक इस बारे में एसीसी और बीसीसीआई की ओर से कोई जवाब नहीं आया है.

 

क्रिकेट पाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, अशरफ ने कहा कि एशिया कप के बाकी बचे मैचों को पाकिस्तान शिफ्ट किया जा जाता है भारत के मैचों को दुबई में कराया जा सकता है. जय शाह ने इस पर पक्के से कुछ नहीं कहा है लेकिन हालात को देखते हुए फैसला करने की बात कही है.

 

कोलंबो से शिफ्ट होंगे एशिया कप के मैच


इस बीच कोलंबो में हो रही भारी बारिश के मद्देनजर एसीसी सुपर-4 के मैचों के आयोजन स्थल में बदलाव पर विचार कर रही है. सुपर-4 के पांच मैच और फाइनल नौ सितंबर से कोलंबो में खेले जाने है लेकिन वहां बारिश से राहत मिलने की संभावना कम दिख रही है. कोलंबो में बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए एसीसी श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) और पीसीबी) के साथ बात कर रहा है. इसके तहत पल्लेकेले का नाम सबसे आगे है. टूर्नामेंट में भाग लेने वाली छह टीमों को आयोजन स्थल में संभावित बदलाव के बारे में भी बता दिया गया है. पल्लेकेले के अलावा दाम्बुला और हंबनटोटा के विकल्प भी हैं.

 

बीसीसीआई के चलते हाइब्रिड मॉडल पर हो रहा एशिया कप


एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है लेकिन बीसीसीआई के अपनी टीम को नहीं भेजने के चलते हाइब्रिड मॉडल पर यह टूर्नामेंट हो रहा है. इसके तहत केवल चार मैच पाकिस्तान में हैं, बाकी सभी श्रीलंका में कराए जा रहे हैं. लेकिन सितंबर के महीने में श्रीलंका में बारिश होती है और इसने अब मैचों के आयोजन पर संकट खड़ा कर दिया है. बताया जाता है कि श्रीलंका क्रिकेट ने एशिया कप मैचों के लिए डाम्बुला का नाम सुझाया था लेकिन एसीसी ने इसकी बजाए पल्लेकेले और कोलंबो को चुना. 
 

ये भी पढ़ें

Asia Cup 2023: सुनील गावस्कर का बड़ा बयान, केएल राहुल की एंट्री से इस बल्लेबाज को देनी होगी कुर्बानी, इशान नहीं होंगे बाहर
CPL 2023: 140 किलो के रहकीम कॉर्नवाल का बवंडर, 12 छक्के, 212 की स्ट्राइक रेट से 45 गेंद पर ठोका तूफानी शतक, फैंस नतमस्तक
Asia Cup 2023: शुभमन गिल के समर्थन में उतरे हरभजन सिंह, कहा- ये करो तब जाकर होगी फॉर्म वापसी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share