पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों देशों में एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) जारी है. लेकिन श्रीलंका में होने वाले मैचों में बारिश ने फैंस का मजा किरकिरा कर रखा है. यही कारण है कि एशियाई क्रिकेट काउंसिल अब जल्द ही बड़ा कदम उठा सकती है. स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार एशिया कप के अगले राउंड सुपर-4 के सभी मैच शेड्यूल के अनुसार पहले कोलंबो में होने थे. लेकिन अब सभी मैचों को जल्द ही हंबनटोटा शिफ्ट किया जा सकता है. हंबनटोटा के मैदान में टीम इंडिया पिछली बार साल 2012 में खेलने उतरी थी. जब श्रीलंका की टीम ने भारत को हराया था. जबकि इस मैदान में भारत ने अभी तक कुल दो मुकाबले खेले हैं. जिसमें एक जीत और एक हार भारत के नाम दर्ज है.
ADVERTISEMENT
भारत-पाकिस्तान मैच बारिश से धुला
श्रीलंका के कैंडी में ग्रुप स्टेज के दौरान बारिश ने टीम इंडिया के हर एक मैच में खलल डाला. जिसके चलते भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकबला बारिश के भेंट चढ़ गया और सिर्फ एक पारी खी खेली जा सकी थी. इसके बाद नेपाल के खिलाफ भी भारत के कैंडी में होने वाले मुकाबले में बारिश का खलल देखने को मिला. यही कारण है कि कोलंबो में भी बारिश के चलते एशियाई क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) अब बड़ा कदम उठा सकती है.
इस शहर में हो सकते हैं अब सभी मैच
स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार एशिया कप में ग्रुप स्टेज के बाद के सभी मैच श्रीलंका के कोलंबो में खेले जाने हैं. कोलंबो में होने वाले सभी मैचों को जहां पहले कैंडी में शिफ्ट करने की योजना थी. लेकिन लगातार कैंडी में भी बारिश होने के चलते इन सभी मैचों को अब हंबनटोटा में कराया जा सकता है. इसका ऐलान जल्द ही एसीसी कर सकती है.
17 सितंबर को होगा फाइनल
एशिया कप में सुपर-4 स्टेज के दो मैच पाकिस्तान के लाहौर में जबकि चार मैच के अलावा फाइनल मुकाबला भी कोलंबो में खेला जाना है. मगर अब ये सभी 5 मुकाबले श्रीलंका के हंबनटोटा में कराए जा सकते हैं. इस कड़ी में टीम इंडिया अगर सुपर-4 में जगह बनाती है तो भारत और पाकिस्तान के बीच फैंस को 10 सितंबर को फिर से महामुकबला देखने को मिल सकता है. एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाना है.
ये भी पढ़ें :-