Asia Cup 2023: सुनील गावस्कर का बड़ा बयान, केएल राहुल की एंट्री से इस बल्लेबाज को देनी होगी कुर्बानी, इशान नहीं होंगे बाहर

श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया में वापसी हुई है. लेकिन अगर केएल राहुल टीम में आते हैं तो कौन बैठेगा बाहर? सुनील गावस्कर ने कहा कि, श्रेयस अय्यर को नेपाल के खिलाफ रन बनाना होगा.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

Highlights:

लंबी रिकवरी के बाद श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया में वापसी हुई है.केएल राहुल भी एशिया कप के लिए टीम में आने वाले हैं.केएल की वापसी के साथ अय्यर को टीम से बाहर होना पड़ सकता है.

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच हुए मुकाबले में सबकी नजर श्रेयर अय्यर (Shreyas Iyer) पर थी. अय्यर चोट और रिकवरी के बाद वापसी कर रहे थे और उनके पास मिडिल ओवर में जिम्मेदारी निभाने का शानदार मौका था. टॉप ऑर्डर बिखर चुका था और अय्यर अच्छा कर सकते थे. शुरुआती मिनटों में उन्होंने कुछ दमदार शॉट्स भी खेले लेकिन एक पुल शॉट ने उन्हें पवेलियन भेज दिया. ऐसे में नेपाल के खिलाफ इस बल्लेबाज को खुद को हर हाल में साबित करना होगा. हालांकि इन सबके बीच अब लेजेंड सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है.गावस्कर ने कहा कि, अगर केएल राहुल (Kl Rahul) की टीम में वापसी होती है तो अय्यर को बाहर होना होगा. क्योंकि आप इशान किशन को बाहर नहीं रख सकते.

 

इशान ने किया खुद को साबित


इशान किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ वो प्रदर्शन किया जिसे फैंस सालों याद रखेंगे. जब टीम के टॉप 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए तब किशन ने मोर्चा संभाला और 81 गेंद पर 82 रन की कमाल की पारी खेली. इस बल्लेबाज ने 9 चौके और दो छक्के लगाए. इस दौरान उन्होंने हार्दिक पंड्या के साथ पांचवें विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी भी की.

 

किशन के प्रदर्शन ने न सिर्फ फैंस का दिल जीता. बल्कि इस बल्लेबाज ने कई रिकॉर्ड भी तोड़े. इशान ने विराट कोहली और एमएस धोनी को पीछे छोड़ा. एशिया कप अब पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाजों में किशन पहले नंबर पर आ गए हैं. इसस पहले ये रिकॉर्ड धोनी के नाम था जो 76 रन का था. वहीं 17 पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों ने इशान ने विराट को पीछे छोड़ दिया.

 

फ्लॉप हुए अय्यर तो होना होगा बाहर


सुनील गावस्कर ने कहा कि, मैं इंतजार करुंगा और ये देखना चाहूंगा कि अय्यर नेपाल के खिलाफ मुकाबले में क्या करते हैं. उन्हें शायद बैटिंग का मौका भी न मिले. क्योंकि हो सकता है कि टीम इंडिया के टॉप 3 बैटर पूरे 40 ओवर खेले. लेकिन अगर अय्यर को मौका मिला और वो रन नहीं बना पाते हैं तो उनके लिए मुश्किल हो जाएगी. इसके बाद आप राहुल और इशान को नंबर 4 और 5 पर बल्लेबाजी के लिए भेजेंगे. क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ जिसने 80 बनाया उसे आप ड्रॉप नहीं कर सकते. यानी की आपको अय्यर को राहुल के आने से बाहर रखना होगा. क्योंकि इशान किशन एक लेफ्ट हैंडर हैं और इससे टीम को फायदा भी मिलता है.

 

ये भी पढ़ें:

Asia Cup 2023: पाकिस्तान के बाद अब नेपाल के कप्तान ने दी टीम इंडिया को चेतावनी, कहा- रोहित- कोहली के लिए मास्टर प्लान है तैयार

ENG vs NZ, 3rd T20I : एलन-फिलिप्स ने मिलकर उड़ाए 11 छक्के, 202 रन बनाकर न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 74 रनों से दी मात

 

 

    यह न्यूज़ भी देखें