Asia Cup 2023: शुभमन गिल के समर्थन में उतरे हरभजन सिंह, कहा- ये करो तब जाकर होगी फॉर्म वापसी

शुभमन गिल का बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ बुरी तरह फ्लॉप रहा था. ऐसे में फॉर्म वापसी के लिए हरभजन सिंह ने उन्हें अहम सलाह दी है. गिल ने पाक के खिलाफ सिर्फ 10 रन बनाए थे.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

शुभमन गिल पाकिस्तान के खिलाफ बुरी तरह फ्लॉप रहे थे.गिल ने 32 गेंदों में 10 रन बनाए थे.हरभजन सिंह ने गिल को आराम देने की सलाह दी है.

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एशिया कप में खेले गए मुकाबले में शुभमन गिल पूरी तरह फ्लॉप रहे. गिल को स्ट्राइक पर आने का ज्यादा मौका नहीं मिला और जब मिला तब वो पवेलियन लौट गए. ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने शुभमन गिल को लेकर बड़ा बयान दिया है. भज्जी ने कहा कि, गिल की तकनीक में कोई दिक्कत नहीं है. बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला अंत में बारिश के चलते रद्द हो गया था जिससे दोनों ही टीमों को 1-1 प्वाइंट मिले.

 

भारत को सोमवार को नेपाल के खिलाफ मुकाबला खेलना है और सभी की नजरें एक बार फिर गिल पर रहेंगी. ऐसे में स्पोर्ट्स तक से खास बातचीत में हरभजन सिंह ने कहा कि, गिल को फिलहाल आराम की जरूरत है क्योंकि पिछले कुछ महीने से वो लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ 32 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 10 रन ही बनाए.

 

गिल को दो आराम

 

हरभजन सिंह ने कहा कि, वर्तमान में काफी ज्यादा क्रिकेट हो रहा है. ऐसे में गिल पिछले कुछ समय से लगातार खेल रहे हैं. उनका आईपीएल शानदार रहा था. हर खिलाड़ी को आराम की जरूरत होती है क्योंकि आईपीएल में आप लगातार कई दिन खेलते हैं. आपको हर दूसरे दिन ट्रैवल करना होता है. ऐसे में मुझे लगता है कि उन्हें ब्रेक की जरूरत है. वो क्वालिटी खिलाड़ी हैं और इसमें कोई दो राय नहीं.

 

हरभजन ने आगे कहा कि, एक बार उनका आत्मविश्वास वापस आएगा तो उनकी फॉर्म वापसी हो जाएगी. आईपीएल 2023 में गिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. ऐसे में वो जरूरत वापसी करेंगे और फिर रन बनाएंगे.

 

बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय बैटिंग यूनिट की पोल खुल गई थी. लेकिन हार्दिक पंड्या और इशान किशन ने आकर टीम की लाज बचा ली. रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर पूरी तरह फ्लॉप रहे. ऐसे में अब टीम को नेपाल को बड़े अंतर से हराना होगा.
 

ये भी पढ़ें:

ENG vs NZ, 3rd T20I : एलन-फिलिप्स ने मिलकर उड़ाए 11 छक्के, 202 रन बनाकर न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 74 रनों से दी मात

BAN vs AFG : मेहदी और नजमुल के शतकों से बांग्लादेश ने सुपर-4 में बनाई जगह, अफगानिस्तान को 89 रनों से रौंदा

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share