IND vs PAK: रोहित शर्मा और शुभमन गिल के आगे शाहीन अफरीदी का गुरूर चूर-चूर, पाकिस्तानी बॉलर को जमकर कूटा, रचा इतिहास

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने एशिया कप 2023 सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) के शानदार वनडे रिकॉर्ड की धज्जियां उड़ा दी.

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

Highlights:

रोहित शर्मा शाहीन अफरीदी को वनडे में पहले ओवर में सिक्स लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने.शुभमन गिल शाहीन अफरीदी को एक वनडे में छह चौके जड़ने वाले पहले बल्लेबाज रहे.

Shaheen Afridi Bowling: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने एशिया कप 2023 सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) के शानदार वनडे रिकॉर्ड की धज्जियां उड़ा दी. दोनों ने कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आतिशी बैटिंग की और बाबर आजम (Babar Azam) के पहले गेंदबाजी करने के फैसले को गलत साबित किया. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पावरप्ले के ओवर्स में शाहीन अफरीदी की धुनाई की और उनके गुरूर को तगड़ी चोट पहुंचाई. पाकिस्तान के बाएं हाथ के बॉलर का शुरुआती ओवर्स में गजब का रिकॉर्ड है लेकिन 10 सितंबर को यह इतिहास बन गया. रोहित और शुभमन के आगे शाहीन की एक नहीं चली और उनकी गेंदों पर खूब रन बने. भारतीय ओपनर्स ने एक तरह से मनमर्जी से रन जुटाए.

 

भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले शाहीन के नाम वनडे में 42 मुकाबले थे. इनमें कभी भी उनके पहले ओवर में सिक्स नहीं गया और कोई भी बल्लेबाज उनके ओवर्स से छह चौके नहीं बटोर पाया था. लेकिन अब ये दोनों ही रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए. रोहित और शुभमन ने इस मामले में शाहीन का गुरूर चूर-चूर कर दिया. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की.

 

 

रोहित ने पहले ही ओवर में जड़ा छक्का


रोहित ने मैच के पहले ही ओवर में शाहीन को छक्का लगाकर भारत का खाता खोला. पैड्स पर मिली गेंद को उन्होंने कोई राहत नहीं दी और उसे बैकवर्ड स्क्वेयर लेग बाउंड्री के ऊपर से छह रन के लिए रवाना कर दिया. इस तरह रोहित पहले बल्लेबाज जिन्होंने वनडे में शाहीन के पहले ही ओवर में सिक्स जमाया.

 

रोहित के बाद शुभमन का शाहीन पर हल्ला बोल


शाहीन अपना दूसरा और पारी का तीसरा ओवर लेकर आए तो स्ट्राइक पर शुभमन थे. उन्होंने पहली दो गेदों पर दो चौके लगाए. पहली बाउंड्री फाइन लेग की तरफ मिली तो दूसरी मिड ऑन की दिशा में. ओवर की पांचवीं गेंद पर शुभमन ने बाहर निकलकर मिड ऑफ की तरफ करारा प्रहार किया और गेंद सीमारेखा के पास जाकर रुकी.

 

 

शाहीन के तीसरे ओवर में फिर से शुभमन स्ट्राइक पर मौजूद रहे. इस बार दूसरी गेंद को बॉलर के सिर के ऊपर से चौके के लिए भेजा. फिर पांचवीं व छठी गेंद को बाउंड्री पार कराया. पहले मिड ऑफ फिर कवर्स की दिशा से चार रन कमाए. इस तरह शुभमन पहले बल्लेबाज बने जिन्होंने शाहीन के खिलाफ एक वनडे में छह चौके लगाए. उनके अलावा कोई बल्लेबाज एक मुकाबले में शाहीन की गेंदों पर ऐसा नहीं कर पाया. शुभमन ने छह चौके लगाने का कमाल केवल दो ओवर्स में कर दिया.

 

शाहीन को 3 ओवर बाद ही छोड़नी पड़ी बॉलिंग


शाहीन पहले ओवर में विकेट लेने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन जिस तरह से रोहित-शुभमन ने उनकी पिटाई की उससे विकेट मिलना तो दूर उन्हें बॉलिंग से ही हटना पड़ गया. तीन ओवर फेंकने के बाद बाबर आजम ने फहीम अशरफ को मोर्चे पर लगा दिया. शुभमन का विकेट बाद में शाहीन ने ही लिया. पाकिस्तानी बॉलर की लेग कटर पर भारतीय ओपनर आगा सलमान के हाथों लपका गया. शुभमन ने 52 गेंद में 10 चौकों से 58 रन बनाए. 

 

ये भी पढ़ें

IND vs PAK : रोहित-गिल की बल्लेबाजी से घबरा गए शोएब अख्तर, कहा - 'बारिश से बच गया पाकिस्तान'
IND vs PAK, Rain : भारत-पाकिस्तान मैच में भयंकर बारिश, कवर्स लेकर भागा पाकिस्तानी खिलाड़ी, Video हुआ वायरल
IND vs PAK मैच में सूना रहा कोलंबो स्टेडियम, दर्शकों का टोटा, क्या पाकिस्तान क्रिकेट के लालच से बिगड़ा माहौल?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share