IND vs NEP, Asia Cup: टीम इंडिया की नेपाल से टक्कर पर भी बारिश का साया, मैच धुला तो भारत सुपर-4 में कैसे जाएगा?

India vs Nepal Asia Cup Match: एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान का मैच बारिश ने धो दिया. अब टीम इंडिया को आखिरी मुकाबले में नेपाल का सामना करना है.

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

पाकिस्तान एशिया कप 2023 के सुपर चार में पहुंच गया. उसने नेपाल को हराया था.भारत का पाकिस्तान के खिलाफ मैच बारिश के चलते ड्रॉ हो गया.

India vs Nepal Asia Cup Match: एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान का मैच बारिश ने धो दिया. अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया 4 सितंबर को ग्रुप ए के अपने दूसरे मुकाबले में नेपाल का सामना करेगी. पल्लेकेले में होने वाले इस मैच पर भी बारिश का साया है. ऐसे में भारतीय फैंस को डर सता रहा है कि कहीं मैच धुल न जाए. भारत को अपने पहले मुकाबले में अंक बांटने पड़े थे. इसके बाद पाकिस्तान सुपर चार में पहुंच गया. उसने नेपाल को हराया था तो उसके कुल तीन अंक हुए. भारत की बात की जाए तो उसके पास अभी एक ही अंक है तो नेपाल के खिलाफ मैच में उसे हार से बचना होगा नहीं तो ग्रुप स्टेज में ही उसका सफर खत्म हो सकता है. अगर बारिश आ गई और मैच नहीं हो पाया तब टीम इंडिया का क्या होगा यह जान लीजिए.

 

भारत के लिए सुपर चार में जाने का सबसे आसान विकल्प तो नेपाल को हराने का रहेगा. ऐसा होने पर वह आगे चला जाएगा. टीम इंडिया जीत की दावेदार भी रहेगी क्योंकि नेपाल के पास न तो इंटरनेशनल क्रिकेट का ज्यादा अनुभव है और न ही अभी उसके पास तगड़े खिलाड़ी हैं. भारत ने सबसे ज्यादा सात बार एशिया कप खिताब जीता है. वहीं नेपाल पहली बार इस टूर्नामेंट में खेल रहा है. ऐसे में इस बात की बहुत कम संभावना है कि नेपाल भारत को हरा दे. यह दोनों पड़ोसी अभी तक क्रिकेट में कभी टकराए नहीं हैं.

 

भारत-नेपाल मैच पर बारिश का साया


मगर भारत-पाकिस्तान मैच की तरह ही भारत-नेपाल मैच पर भी बादलों का साया है. इस दिन बरसात होने की 84 फीसदी संभावना है. श्रीलंका में इस समय बारिश का समय है. पल्लेकेले में सितंबर में काफी बारिश होती है. 4 सितंबर को भी बारिश होने का अनुमान जताया गया है. अगर बारिश ने मैच को धोया तब भी भारतीय टीम एशिया कप सुपर चार में दाखिल हो जाएगी. क्योंकि मैच ड्रॉ होने से उसे एक अंक मिलेगा और दो ग्रुप मैचों से उसके कुल दो अंक हो जाएंगे. नेपाल के पास एक ही अंक होगा तो वह बाहर चला जाएगा. मैच धुलने से भारत बिना किसी जीत के ही आगे चला जाएगा.

 

पाकिस्तान से हारा था नेपाल


नेपाल को अपने पहले मैच में पाकिस्तान के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. 343 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल की टीम 104 रन पर सिमट गई थी. इससे 238 रन की हार उसके नाम हुई. यह मैच पाकिस्तान के मुल्तान में खेला गया था. वहीं भारत ने अपना पहला मैच पाकिस्तान से खेला था जिसमें उसने 48.5 ओवर में 266 रन बनाए थे. उसकी तरफ से इशान किशन और हार्दिक पंड्या ने अर्धशतक लगाए थे. हालांकि भारतीय पारी के बाद लगातार बारिश आने से मैच का नतीजा नहीं आ पाया.

 

ये भी पढ़ें

'अगर रोहित-कोहली ने लगातार 4 फिफ्टी लगाई होती तो...', इशान किशन, केएल राहुल को लेकर भिड़े मोहम्मद कैफ और गौतम गंभीर

'दोस्ती बाउंड्री के बाहर छोड़कर आओ', गौतम गंभीर का भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों की हंसी ठिठोली पर तीखा बयान
ODI WC 2023: बैंगलोर में केएल राहुल का सबसे बड़ा टेस्ट, फेल हुए तो टीम से होंगे बाहर, अय्यर- बुमराह को देनी होगी अग्नि परीक्षा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share