IND vs PAK: दूसरी बार बारिश बिगाड़ेगी खेल या रिजर्व डे पर जाएगा मैच? जानें कैसा रहेगा कोलंबो का मौसम

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले से पहले फैंस के लिए बुरी खबर. एक बार फिर मैच पर बारिश के आसार हैं. दोपहर के समय 90 प्रतिशत बारिश हो सकती है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

भारत और पाकिस्तान के बीच दूसरी बार टक्कर हो रही है.लेकिन मैच पर बारिश का साया है.बारिश के चलते मैच रुका तो रिजर्व डे पर शिफ्ट हो जाएगा मुकाबला.

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) दूसरी बार एशिया कप 2023 में एक दूसरे से टकराने के लिए तैयार हैं. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलंबो में खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला बारिश के चलते धुल गया था. भारत ने बल्लेबाजी की थी लेकिन पाकिस्तान की बल्लेबाजी नहीं आ पाई थी. श्रीलंका में लगातार बारिश हो रही है और एशिया कप पर इसका सीधा असर पड़ रहा है. ऐसे में अब सुपर 4 मैचों के लिए रिजर्व डे का ऐलान कर दिया है.

 

एशिया कप में रिजर्व डे


रिजर्व डे पर बांग्लादेश के कोच ने बवाल भी किया लेकिन लगातार हो रही बारिश के चलते ये फैसला लिया गया. वहीं अगर हम रविवार के मुकाबले की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार दोपहर में 90 प्रतिशत बारिश के आसार हैं. यानी की लगातार बारिश के बाद भी शाम को 85 प्रतिशत बारिश का अनुमान है. यानी की रविवार को पूरा मुकाबला होने के बेहद कम चांस हैं और ऐसे में इसे सोमवार को शिफ्ट किया जा सकता है.

 

मैच में बारिश का अनुमान

 

लेकिन सुबह में कोलंबो का मौसम साफ बताया जा रहा है. बादल जरूर दिख रहे हैं लेकिन सूरज लुका छुपी का खेल खेल रहा है. कहा जा रहा है कि दोपहर तक मौसम साफ रहेगा लेकिन दोपहर के बाद लगातार बारिश है. शाम 5 बजे 90 प्रतिशत बारिश के आसार हैं और ये पूरे दिन ऐसा ही रहने वाला है.

 

बता दें रिजर्व डे होने के बावजूद मैच ऑफिशियल्स की यही कोशिश होगी कि किसी तरह रविवार को ही मुकाबले का नतीजा सामने आ जाए. अगर समय खराब होता है या मैच में देरी होती है तो ओवरों को काट दिया जाएगा और मैच के समय को 90 मिनट तक बढ़ा जाएगा. वहीं अगर पूरी तरह मैच नहीं हो पाता है तो इसका आयोजन फिर सोमवार को किया जाएगा.

 

बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की सबसे बड़ी चुनौती ये होगी कि इशान और केएल राहुल में से किसे खिलाया जाए. इशान ने पाकिस्तान के खिलाफ कमाल किया था और राहुल का चयन वर्ल्ड कप टीम में हो चुका है. ऐसे में दोनों को मौका देना बेहद जरूरी है. हालांकि इससे भी बड़ा चैलेंज रोहित शर्मा के सामने हैं. भारत के टॉप ऑर्डर को इस बार शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ का डटकर सामना करना होगा.

 

ये भी पढ़ें:

 

वॉर्नर- लाबुशेन की शतकों की बदौलत AUS ने जीता दूसरा वनडे, SA को 123 रनों से दी शिकस्त, ODI रैंकिंग में बनी नंबर 1 टीम

IND vs PAK मुकाबले से पहले शाहिद अफरीदी ने की टीम इंडिया की मदद, कहा- पाकिस्तान को हराना है तो अपनाओ ये 'महामंत्र'


 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share