राहुल द्रविड़ एक्सपेरिमेंट के सवाल पर उखड़े, बोले- बैटिंग में कोई दिक्कत नहीं, 18 महीने से तय थे नंबर 4 और 5 के बल्लेबाज

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने बैटिंग ऑर्डर में लगातार फेरबदल का बचाव करते हुए कहा कि चिंता की बात नहीं है.

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

Rahul Dravid Press Conference: भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने बैटिंग ऑर्डर में लगातार फेरबदल का बचाव करते हुए कहा कि चिंता की बात नहीं है. एक्सपेरिमेंट जरूरत की वजह से किए गए थे. राहुल द्रविड़ ने साफ किया कि भारतीय टीम में चौथे और पांचवें नंबर पर कौन बैटिंग करेगा यह 18 महीने पहले ही सोच लिया गया था. इन पॉजीशन के लिए केएल राहुल (KL Rahul), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और ऋषभ पंत को रखा गया था लेकिन तीनों चोटिल हो गए जिससे दूसरे लोगों को आजमाया गया. द्रविड़ ने बेंगलुरु में टीम इंडिया के कैंप के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. भारतीय टीम छह दिन के कैंप के बाद अब एशिया कप 2023 के लिए श्रीलंका दौरे पर जाएगी. यहां 2 सितंबर को पाकिस्तान से उसका पहला मुकाबला है. इस टूर्नामेंट से उसकी वर्ल्ड कप की तैयारियों का अंदाजा लग जाएगा.

 

टीम इंडिया में लगातार एक्सपेरिमेंट्स पर द्रविड़ प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले, 'एक्सपेरिमेंटेशन शब्द को काफी उछाला गया है. कभी कभी तो सही से सोचा भी नहीं गया. ऐसा नहीं है कि हम एक्सपेरिमेंट के लिए यह सब कर रहे थे. कुछ निश्चित कारण थे जिनकी वजह से यह सब हो रहा था. उदाहरण के लिए कहूं तो नंबर चार और पांच पर काफी बातें हुईं जिससे ऐसा लगता है कि हमें नहीं पता कि इन पॉजीशन पर कौन खेलेगा. ईमानदारी से कहूं तो 18-19 महीने पहले हमने बता दिया था कि नंबर चार और पांच के लिए कौनसे दो या तीन नाम होंगे. शुरुआत से इन पॉजीशन के लिए केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत रेस में थे. 18 महीने पहले से ऐसा था अगर आप तब की हमारी टीमों को देखेंगे तो पता चल जाएगा. हमारे दिमाग में कोई संदेह नहीं था.'

 

 

द्रविड़ ने बताया क्यों बैटिंग ऑर्डर में हुए बदलाव

 

द्रविड़ ने बताया कि बदकिस्मती से राहुल, अय्यर और पंत तीनों को कुछ ही समय में इंजरी हो गई इसके चलते बैटिंग में प्रयोग करने पड़े. उन्होंने कहा, 'उन तीनों को दो महीनों के अंदर चोट लग गई. इसकी गणना कोई नहीं कर सकता है. हमारे पास सीमित मुकाबले थे और फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, टी20 वर्ल्ड कप पर ध्यान देना था. सबका संतुलन रखना था और सबको गेम टाइम देना था. जो तीन खिलाड़ी उन पॉजीशन के दावेदार थे वे गंभीर रूप से चोटिल हुए. तीनों को सर्जरी करानी पड़ी. जब ऐसा होता है तब आप बाकियों को आजमाते हैं ताकि वर्ल्ड कप या किसी बड़े टूर्नामेंट से पहले अगर कोई फिट नहीं हो पाता है तो आपके पास विकल्प रहे. हम अंदाजा नहीं लगा सकते थे कौन कब तक फिट होगा. जैसे अभी केएल का मामला है. अच्छी बात है कि अब तीन में से दो फिट हो चुके हैं तो अब हमारा ध्यान उन्हें गेम टाइम देने पर है.'

 

युवराज के बाद से नंबर 4 पर उथलपुथल


टीम इंडिया में नंबर चार पर कौन खेलेगा यह सवाल लंबे समय से चल रहा है. 2019 में भी इस वजह से भारत परेशान रहा था. तब वर्ल्ड कप में इस पॉजीशन पर काफी प्रयोग हुए तो सेमीफाइनल में भारी पड़े थे. अभी तक भी इसका हल नहीं मिला था. नंबर चार पर पिछले कुछ समय में कई खिलाड़ी आजमाए गए. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी कहा था कि युवराज सिंह के बाद से कोई भी नंबर चार पर जगह पक्की नहीं कर सका है.

 

ये भी पढ़ें

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की वर्ल्ड कप 2023 जर्सी लॉन्च, स्टार नेशन नाम दिया, देखिए कैसी दिखती है
श्रीलंका को एशिया कप से पहले मिला नया दर्द, तूफानी गेंदबाज बाहर, 3 खिलाड़ी चोट की वजह से हो चुके हैं दूर
Rishabh Pant एशिया कप 2023 से पहले अचानक टीम इंडिया के कैंप में क्यों पहुंचे

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share