Rohit Sharma Dismissal: शाहीन अफरीदी का रोहित शर्मा पर चला जादू, बारिश के बाद 3 गेंद में फंसाया फिर किया शिकार, देखिए Video

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2023 के मुकाबले में शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) का शिकार हो गए.

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

Highlights:

रोहित शर्मा पहली बार वनडे फॉर्मेट में शाहीन अफरीदी का शिकार हुए.शाहीन अफरीदी का पावरप्ले में विकेट निकालने का जोरदार रिकॉर्ड है जो बरकरार रहा.भारत का टॉप ऑर्डर एक बार फिर से बाएं हाथ के पेसर के सामने बिखर गया.

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2023 के मुकाबले में शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) का शिकार हो गए. वे पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की गेंद पर बोल्ड हो गए. रोहित शर्मा 22 गेंद में दो चौकों से 11 रन बनाने के बाद आउट हुए. पल्लेकेले में खेले जा रहे मुकाबले में रोहित शर्मा ने बारिश आने से पहले शाहीन का शानदार तरीके से सामना किया लेकिन दोबारा खेल शुरू हुआ तो केवल चार गेंद ही टिक सके. भारतीय कप्तान पहली बार वनडे में शाहीन का शिकार हुए हैं. टी20 इंटरनेशनल में भी एक बार वे इस गेंदबाज का शिकार हो चुके हैं.

 

एशिया कप 2023 में ग्रुप ए के दूसरे मुकाबले में रोहित ने शाहीन के पहले ओवर का सामना किया. इसमें मैच की दूसरी ही गेंद पर उन्होंने चौका लगाया. शाहीन ने भारतीय कप्तान की काफी परीक्षा ली और यॉर्कर भी फेंकी लेकिन कामयाबी नहीं मिली. इसके बाद रोहित ने तीसरे ओवर में भी शाहीन को चौका लगाया. जब भारतीय पारी का पांचवां ओवर था तब दो गेंद बाद बारिश के चलते मैच को रोका गया. रुक-रुककर हो रही बारिश के चलते 20-25 मिनट के विराम के बाद मैच दोबारा शुरू हुआ.

 

रोहित को शाहीन ने कैसे किया आउट

 

शाहीन ओवर पूरा करने के लिए आए तो रोहित स्ट्राइक पर थे. पाकिस्तानी बॉलर ने भारतीय कप्तान के सामने नई रणनीति अपनाई और गेंद को बाहर की तरफ निकाला. दो बार गेंद बल्ले के काफी करीब से निकलते हुए विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के दस्तानों में गई. ओवर की आखिरी गेंद को शाहीन बाहर निकालने की बजाए अंदर की तरफ लाए. इस पर रोहित चकमा खा गए और उनके स्टंप्स बिखर गए. पाकिस्तानी खेमा झूम उठा और शाहीन ने कामयाबी का जश्न मनाते हुए दोनों हाथ हवा में उठाकर जश्न मनाया.

 

 

इससे पहले 2021 टी20 वर्ल्ड कप में शाहीन ने रोहित को एलबीडब्ल्यू आउट किया था. उन्होंने यॉर्कर लैंथ पर गेंद डाली थी जो भारतीय बल्लेबाज कुछ समझ पाता उससे पहले ही उनके दाएं पैर के जूते पर लग गई.

 

बाएं हाथ के गेंदबाज के सामने फिर खुली पोल

 

एशिया कप के मुकाबले में रोहित के बाद शाहीन ने विराट कोहली का शिकार भी किया. उनकी गेंद बल्ले का किनारा लेकर स्टंप्स में घुस गई. कोहली सात गेंद में चार रन बना सके. इस तरह बाएं हाथ के गेंदबाजों के सामने भारत के टॉप ऑर्डर की फिर से पोल खुल गई. इससे पहले 2021 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान, 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्तान के सामने ऐसा हो चुका है.

 

 

शाहीन का पावरप्ले में जोरदार रिकॉर्ड

 

शाहीन का पहले 10 ओवर्स में गजब का रिकॉर्ड है. वे लगातार इन ओवर्स में विकेट निकालते हैं. भारत के खिलाफ मैच से पहले उनके नाम शुरुआती 10 ओवर्स में 36 मैच में उन्होंने 23.9 की औसत से 29 विकेट लिए थे. अब उनके विकेटों की संख्या 31 हो चुकी है.

 

ये भी पढ़ें

वर्ल्ड कप टीम में नहीं मिला मौका तो हैरी ब्रूक हुए खतरनाक, न्यूजीलैंड को कूटकर मचाई सनसनी, सेलेक्टर्स को दिया करारा जवाब

अगर पाकिस्तान का कोच बना...जब रोहित शर्मा ने पाकिस्तानी पत्रकार की कर दी थी बोलती बंद, जवाब हुआ था खूब वायरल, VIDEO
IND vs PAK: 4 साल बाद वनडे में टकराएंगे भारत- पाक, 6 साल से एक भी मैच नहीं हारी रोहित एंड कंपनी, जानें क्या कहते हैं पुराने आंकड़े

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share