Shadab Khan IND vs PAK: पाकिस्तान के शादाब खान (Shadab Khan) भारत के खिलाफ वनडे में पिछले पांच साल में विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बने. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को एशिया कप सुपर-4 मुकाबले (Asia Cup Super-4 Matches) में आउट कर उन्होंने यह कमाल किया. इससे पहले एशिया कप 2018 में आखिरी बार किसी पाकिस्तानी स्पिनर को भारत के खिलाफ वनडे में विकेट मिला था. दिलचस्प बात है कि तब भी यह कामयाबी शादाब खान को ही मिली थी. उस वक्त भी उन्होंने रोहित शर्मा का ही शिकार किया था. एशिया कप 2023 में बारिश के चलते मैच रोके से जाने से कुछ समय पहले ही शादाब को कामयाबी मिली. बारिश के आने तक टीम इंडिया ने 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बना लिए थे. रोहित 56 और शुभमन गिल 58 रन बनाकर आउट हुए.
ADVERTISEMENT
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में शादाब ने रोहित को फहीम अशरफ (Faheem Ashraf) के हाथों कैच कराया. भारतीय कप्तान ने ऑफ साइड में मिली गेंद पर हवाई शॉट लगाया लेकिन गेंद सही से बल्ले पर नहीं आई. इस बीच फहीम ने जबरदस्त फुर्ती दिखाते हुए स्लाइड लगाते हुए गेंद को लपक लिया. इस तरह रोहित की पारी का अंत हुआ. साथ ही पाकिस्तानी स्पिनर का भारत के खिलाफ विकेट के सूखे का भी अंत हुआ. हालांकि आउट होने से पहले रोहित ने शादाब की काफी पिटाई की थी. उन्होंने तीन छक्के और दो चौके इस बॉलर को लगाए. रोहित ने 49 गेंद खेली और छह चौके व चार छक्के लगाए.
शादाब ने इससे पहले एशिया कप 2018 में भारत के किसी बल्लेबाज को 50 ओवर क्रिकेट में आउट किया था. तब उन्होंने रोहित को बोल्ड किया था. उस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज ने 39 गेंद में छह चौकों व तीन छक्कों से 52 रन बनाए थे और तब वे कप्तान भी थे. उस मैच में भारतीय टीम आठ विकेट से जीती थी.
5 साल में पाकिस्तानी स्पिनर को नहीं मिली कामयाबी
19 सितंबर 2018 को दुबई में खेले गए उस मैच के बाद दो बार भारत और पाकिस्तान वनडे में टकराए लेकिन हर बार विकेट तेज गेंदबाजों को ही मिले. 2019 वर्ल्ड कप में जब ये टकराईं तब भारत के पांच विकेट गिरे. इनमें से तीन मोहम्मद आमिर तो एक-एक हसन अली व वहाब रियाज के नाम रहे. यह मैच बारिश से प्रभावित रहा था और भारत इसमें जीतने में कामयाब रहा था. इसके बाद 2023 में दोनों टीमों के बीच फिर से वनडे फॉर्मेट में मुकाबला हुआ. पल्लेकेले में खेला गया मैच बारिश के चलते नतीजे तक नहीं पहुंच पाया. हालांकि टीम इंडिया ने बैटिंग की और 266 रन बनाए. लेकिन भारत के सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों को मिले. शाहीन ने चार तो नसीम शाह व हारिस रऊफ को तीन-तीन कामयाबी मिली.
9 साल में शादाब भारतीय विकेट लेने वाले इकलौते पाकिस्तानी स्पिनर
एक दिलचस्प आंकड़ा यह भी है कि 2015 के बाद से दोनों टीमों के बीच जब भी वनडे में टक्कर हुई है तब से केवल शादाब ही ऐसे पाकिस्तानी स्पिनर हैं जो भारत के खिलाफ विकेट ले सके हैं. उन्होंने 2023, 2018 एशिया कप और 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसा किया था. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ दो मैच में उन्होंने तीन शिकार किए थे.
ये भी पढ़ें
IND vs PAK: रोहित शर्मा और शुभमन गिल के आगे शाहीन अफरीदी का गुरूर चूर-चूर, पाकिस्तानी बॉलर को जमकर कूटा, रचा इतिहास
IND vs PAK मैच में सूना रहा कोलंबो स्टेडियम, दर्शकों का टोटा, क्या पाकिस्तान क्रिकेट के लालच से बिगड़ा माहौल?