IND vs PAK मुकाबले से पहले शाहिद अफरीदी ने की टीम इंडिया की मदद, कहा- पाकिस्तान को हराना है तो अपनाओ ये 'महामंत्र'

भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2023 में एक दूसरे से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. लेकिन इससे ठीक पहले शाहिद अफरीदी ने टीम इंडिया को अहम राय दे दी है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

भारत- पाकिस्तान के बीच कोलंबो में मैच खेला जाना है.दोनों टीमों के बीच पहला मैच रद्द हो गया था.शाहिद अफरीदी ने टीम इंडिया की मदद की है.

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) एक बार फिर आमने सामने आने के लिए पूरी तरह तैयार हो चुके हैं. एशिया कप 2023 में दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 2 सितंबर को खेला गया था जिसमें पाकिस्तानी गेंदबाजों का पलड़ा भारी था. पाकिस्तान के गेंदबाजों ने टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को हिलाकर रख दिया था. लेकिन भारतीय बल्लेबाजी के बाद इस मैच में बारिश आ गई थी और अंत में मैच को रद्द करना पड़ा. हालांकि फैंस का इंतजार खत्म हुआ और एक बार फिर दोनों टीमें मैदान पर उतर रही हैं. लेकिन सवाल एक बार फिर वही है कि भारतीय बल्लेबाज पाकिस्तानी गेंदबाजों का कैसे सामना करेंगे. इसी पर अब पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने टीम इंडिया की मदद की है.

 

अफरीदी ने की मदद

 

स्पोर्ट्स तक के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में शाहिद अफरीदी ने टीम इंडिया की मदद की है और ये बताया है कि सुपर 4 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत को ऐसा क्या करना होगा जिससे उन्हें जीत मिले. पाकिस्तान के समा टीवी और आज तक के साथ ज्वाइंट शो पर बातचीत के दौरान अफरीदी ने कहा कि, पाकिस्तानी पेसर्स को अगर भारतीय बल्लेबाज चढ़कर खेलें तो पाक की टीम बैकफुट पर आ जाएगी. उन्होंने कहा कि, भारत को अटैकिंग क्रिकेट खेलनी होगी और पाकिस्तानी गेंदबाजों को मजबूर करना होगा कि वो अपनी लाइन लेंथ बदलें. अफरीदी ने बताया कि, वीरेंद्र सहवाग भी इसी तरह से करते थे.

 

इसके अलावा पाकिस्तान के पूर्व पेसर वहाब रियाज ने भी कहा कि, अगर भारतीय टीम हमारी टीम के स्ट्राइक गेंदबाजों को खेल जाती है तो इससे पाकिस्तान पर दबाव बनेगा. इसमें शाहीन और हारिस रऊफ शामिल हैं. रऊफ विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. लेकिन रियाज ने भी कहा कि, टीम इंडिया को अगर कमजोर बनाना है तो इन गेंदबाजों को कमाल करना होगा.

 

बता दें कि पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग 11 में सिर्फ 2 स्पिनर्स ही खिलाए हैं. फहीम अशरम को जगह मिली है. बांग्लादेश के खिलाफ इस गेंदबाज ने कमाल किया था और 7 ओवरों में 7 रन दिए थे. वहीं उन्होंने बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन का भी विकेट लिया था.

 

पाकिस्तान Playing XI : फखर जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), अगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ

 

ये भी पढ़ें:

 

वॉर्नर- लाबुशेन की शतकों की बदौलत AUS ने जीता दूसरा वनडे, SA को 123 रनों से दी शिकस्त, ODI रैंकिंग में बनी नंबर 1 टीम

SL vs BAN : सदीरा के 93 रन और घातक गेंदबाजी से जीती श्रीलंका, 21 रनों की हार से बांग्लादेश पर मंडराया एशिया कप से बाहर होने खतरा

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share