IND vs AUS: भारत से लगातार दो हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बीच सीरीज बदली स्क्वॉड, 6 खिलाड़ी बाहर, 4 नए शामिल

ऑस्ट्रेलिया पांच टी20 की सीरीज में अभी 0-2 से पीछे चल रहा है. उसने बाकी बचे तीन मैचों से पहले स्क्वॉड में बदलाव करते हुए वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ियों को घर भेज दिया.

Profile

Shakti Shekhawat

स्टीव स्मिथ और जॉश इंग्लिस भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो रहे हैं.

स्टीव स्मिथ और जॉश इंग्लिस भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो रहे हैं.

Highlights:

ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप विजेता छह खिलाड़ियों को घर भेज दिया.

ऑस्ट्रेलिया पांच टी20 की सीरीज के पहले दो मैच हार चुका है.

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पांच टी20 सीरीज के आखिरी तीन मुकाबलों के लिए स्क्वॉड में बड़े बदलाव किए हैं. वर्ल्ड कप 2023 जीतने वाले छह खिलाड़ी घर लौट रहे हैं. इनकी जगह भरने के लिए चार खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया से रवाना किया गया है. इसके तहत शॉन एबट, जॉश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, स्टीव स्मिथ, एडम जैंपा घर जा रहे हैं. बेन ड्वार्सिश, क्रिस ग्रीन, बेन मेक्डरमॉट और जॉश फिलिप को इनकी जगह लाया गया है. माना जाता है कि स्मिथ और जैंपा तो घर के लिए रवाना हो चुके हैं. जॉश फिलिप और मेक्डरमॉट टीम के साथ जुड़ चुके हैं. ये दोनों गुवाहाटी में तीसरे मैच के लिए उपलब्ध होंगे. वहीं मैक्सवेल, स्टोइनिस, इंग्लिस और एबट तीसरे मैच के बाद जाएंगे.

 

ड्वार्शिस और स्पिनर ग्रीन रायपुर में चौथे मैच से पहले टीम का हिस्सा बन जाएंगे. इस बात की पूरी संभावना है कि ग्रीन इस सीरीज के दौरान इंटरनेशनल डेब्यू करेंगे. 30 साल के ग्रीन दुनियाभर की टी20 लीग्स में खेलते रहे हैं और उनके पास 190 मैचों का अनुभव है. उनके नाम बिग बैश लीग में 66 विकेट हैं.

 

वर्ल्ड कप टीम से केवल हेड बचे

 

वर्तमान स्क्वॉड में अब केवल ट्रेविस हेड इकलौते खिलाड़ी हैं जो वर्ल्ड कप खेलने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल थे. इस खिलाड़ी ने फाइनल में शतक लगाया था जिससे टीम छठी बार वर्ल्ड कप जीती थी. हेड पहले दो टी20 में नहीं खेले थे. उनका आखिरी तीन मैचों में खेलना तय लग रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी तीन टी20 मैच गुवाहाटी, रायपुर और बेंगलुरु में खेले जाएंगे.

 

विशाखापटनम और तिरुवनंतपुरम में खेले गए पहले दो मैच में ऑस्ट्रेलिया दो विकेट और 44 रन से हारा था. वह भारत के सामने अपनी पिछली दो टी20 सीरीज हार चुका है. उस पर लगातार तीसरी सीरीज गंवाने का खतरा मंडरा रहा है. 

 

ऑस्ट्रेलिया की अपडेटेड स्क्वॉड


मैथ्यू वेड (कप्तान/विकेटकीपर), मैट शॉर्ट, टिम डेविड, जेसन बेहरनडॉर्फ, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, क्रिस ग्रीन, एरॉन हार्डी, ट्रेविस हेड, बेन मेक्डरमॉट, जॉश फिलिपी (विकेटकीपर), तनवीर संघा, केन रिचर्डसन.

 

बाहर हुए खिलाड़ी- शॉन एबट, जॉश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, स्टीव स्मिथ और एडम जैंपा.


नए शामिल खिलाड़ी- बेन ड्वार्शिस, क्रिस ग्रीन, बेन मेक्डरमॉड और जॉश फिलिपी.

 

ये भी पढ़ें

IPL 2016 में सबसे ज्यादा 8.5 करोड़ में बिके भारतीय खिलाड़ी ने तीन गेंदों में खत्म कर दिया मैच, हरभजन सिंह देखते रह गए

RCB ने बताया क्यों कैमरन ग्रीन के लिए मुंबई इंडियंस से किया 17.50 करोड़ रुपये का सौदा
इशान किशन ने वर्ल्ड कप में 2 मैच के बाद मौका नहीं मिलने पर जाहिर किया दर्द, बोले- आप कुछ...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share