भारत एशिया कप जीतकर भी नहीं बन पाया नंबर 1 वनडे टीम, पाकिस्तान को मिली टॉप पॉजीशन, जानिए क्यों

भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 की विजेता बन गई लेकिन आईसीसी वनडे रैंकिंग में वह 115 रेटिंग के साथ दूसरे पायदान पर है. सबसे ऊपर पाकिस्तान है.

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

Highlights:

भारतीय टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में दूसरे पायदान पर है.पाकिस्तान अभी वनडे की नंबर वन टीम है.

India ICC ODI Rankings: भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 की विजेता बन गई. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम ने फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के छह विकेटों की बदौलत भारत ने श्रीलंकाई टीम को 50 रन पर समेटा. फिर छह ओवर के अंदर ही लक्ष्य हासिल कर लिया. इस तरह टीम इंडिया आठवीं बार एशिया कप विजेता बन गई. लेकिन वह अभी भी आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन की पॉजीशन पर नहीं पहुंच पाई. पाकिस्तान नंबर एक वनडे टीम है. भारत उसके बाद दूसरे नंबर पर है. जानिए क्यों भारत आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर एक से दूर है जबकि उसने एशिया कप जीता है.

 

बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम एशिया कप से जल्दी बाहर होने के बाद भी टॉप पर पहुंच गई. उसे ऑस्ट्रेलिया के साउथ अफ्रीका के हाथों वनडे सीरीज गंवाने का नुकसान हुआ. ऑस्ट्रे्लिया सीरीज में 2-0 से आगे होने के बाद भी 2-3 से हार गया. इससे उसकी बादशाहत छिन गई और वह अब तीसरे नंबर पर फिसल गया. भारत दूसरे पायदान पर है. आईसीसी की लेटेस्ट रैंकिंग के अनुसार, पाकिस्तान 115 रेटिंग के साथ सबसे ऊपर है. भारत के भी 115 रेटिंग है लेकिन दशमलव में पीछे होने से वह दूसरे नंबर पर हैं. ऑस्ट्रेलिया 113 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है.

 

टीम इंडिया क्यों नहीं बन पाई नंबर 1


भारतीय टीम के वनडे में नंबर वन बनने में अड़ंगा बांग्लादेश से हार के चलते पड़ा. सुपर-4 के मुकाबले में टीम इंडिया छह रन से हार गई. बांग्लादेश रैंकिंग में सातवें नंबर पर है. जब कोई टीम अपने से नीचे रैंक वाली टीम से हारती है तो नुकसान गहरा होता है. यही वजह रही कि भारत एशिया कप जीतकर भी नीचे रह गया. इससे पहले वेस्ट इंडीज दौरे पर भी एक वनडे गंवा दिया था. विंडीज टीम की वनडे रैंकिंग 10 है. इस वजह से वह टॉप पर नहीं जा सका.

 

भारत कैसे बनेगा नंबर 1 वनडे टीम


भारत को नंबर वन वनडे टीम बनने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज जीतनी होगी. इसमें पहला मैच जीतते ही वह टॉप पर पहुंच जाएगा. इसके साथ ही वह तीनों फॉर्मेट में नंबर वन होगा. अगर रोहित की सेना सीरीज जीतने में कामयाब रही तो बतौर नंबर वन टीम वर्ल्ड कप 2023 में दाखिल होगी. 
 

ये भी पढ़ें

IND vs SL : एशिया कप फाइनल में श्रीलंका के नाम सबसे खराब रिकॉर्ड, 10 विकेट की जीत से टीम इंडिया ने बनाए ये 10 बड़े कीर्तिमान
Asia Cup 2023 Prize Money : एशियाई चैंपियन बनने पर भारत को मिले करोड़ों, जानें पाकिस्तान और श्रीलंका को कितनी मिली रकम
साउथ अफ्रीका का वर्ल्ड कप से पहले करिश्मा, नंबर वन टीम ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में दी शिकस्त, पहले दो मैच हारने के बाद पलटा पासा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share