भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच जहां चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं. वहीं अगले दो मैचों के बाद टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जानी है. इसके लिए टीम इंडिया ने जहां पहले ही अपनी वनडे टीम का ऐलान कर डाला था. उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी वनडे टीम का ऐलान कर डाला है. जिसमें मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल और झाय रिचर्डसन की जहां वापसी हुई है. वहीं हेयर लाइन फ्रैक्चर के चलते टेस्ट सीरीज से बाहर होने वाले डेविड वॉर्नर भी टीम में शामिल हैं.
ADVERTISEMENT
इन चोटिल खिलाड़ियों पर भी दांव
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बीच ऑस्ट्रेलिया रवाना होने वाले डेविड वॉर्नर, एश्टन एगर और पैट कमिंस ये तीनों खिलाड़ी वनडे टीम में शामिल हैं. हालांकि कप्तान कमिंस जल्द ही तीसरे टेस्ट मैच से पहले ही अपनी टीम से जुड़ जाएंगे. जबकि एगर घरेलू क्रिकेट खेलने ऑस्ट्रेलिया गए हैं तो वॉर्नर चोटिल हैं. इसके अलावा अभी तक टेस्ट सीरीज में गेंदबाजी नहीं करने वाले चोटिल मिचेल स्टार्क का नाम भी शामिल है. जबकि कैमरन ग्रीन की एक मार्च से इंदौर में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में वापसी की उम्मीद जताई जा रही है.
मार्श और मैक्सवेल की वापसी
मिचेल मार्श की बात करें तो उन्होंने पिछला वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया के लिए नवंबर 2022 में खेला था. जबकि इसके बाद एंकल में चोट के चलते वह टीम से दूर चल रहे थे. वहीं मैक्सवेल ने पिछला वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया के लिए सितंबर 2022 में खेला था. जिसके करीब 5 महीने बाद टांग टूटने के कारण फिट होकर टीम में वापसी कर सके हैं.
ये खिलाड़ी नहीं जाएंगे वापस
वहीं वॉर्नर, रिचर्डसन, एडम जैम्पा, कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस और अन्य वनडे टीम के सदस्य जो आईपीएल 2023 खेलने वाले हैं. वह घर वापसी नहीं करेंगे और भारत में ही रहेंगे. जबकि कमिंस और स्टार्क ने इस बार आईपीएल 2023 में खेलने से मना कर दिया था. ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम का ऐलान करते हुए चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा, "भारत में इसी साल वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. इसलिए भारत में होने वाली वनडे सीरीज काफी महत्वपूर्ण हैं. आपको ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप टीम भी कुछ इसी तरह की नजर आएगी."
ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम इस प्रकार है :- पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर और एडम जैम्पा.
वनडे सीरीज का शेड्यूल :-
17 मार्च: पहला वनडे, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई,
19 मार्च: दूसरा वनडे, डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम, विशाखापत्तनम
22 मार्च: तीसरा वनडे, एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
ये भी पढ़ें:
WPL 2023: दीप्ति शर्मा नहीं बल्कि यूपी वॉरियर्ज ने इस विस्फोटक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को बनाया कप्तान
ADVERTISEMENT