क्या साल 2017 वाले बदतमीज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स को मिस कर रहे हैं विराट कोहली? कहा- ये सब अब...

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अक्सर मैदान पर विरोधी टीम के खिलाड़ियों को ट्रोल और स्लेज करने के लिए जाने जाते हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

ऑस्ट्रेलियाई (Australia) खिलाड़ी अक्सर मैदान पर विरोधी टीम के खिलाड़ियों को ट्रोल और स्लेज करने के लिए जाने जाते हैं. और ये सदियों से चलता आ रहा है. लेकिन इन सब पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने साल 2017 में विराम लगा दिया, जब विराट ने उन्हीं की भाषा में कंगारुओं को जवाब दिया. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट सीना चौड़ा कर कंगारुओं से भिड़ जाते थे. लेकिन अब विराट में इस तरह का अंदाज देखने को नहीं मिलता. और ये बात खुद कोहली ने कही है. विराट ने बताया कि, टीमें आज कल एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं लेकिन पहले जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी बदतमीजी करते थे. वैसा अब देखने को नहीं मिलता है और उनमें काफी सुधार हुआ है.

 

डिविलियर्स के साथ विराट की खास बातचीत


कोहली ने ऐसा एबी डिविलियर्स के साथ उनके यूट्यूब चैनल 360 शो पर कहा. विराट से डिविलियर्स ने पूछा कि, ऑस्ट्रेलिया में कौन सा ऐसा खिलाड़ी है जिसका व्यवहार खराब है. इसपर कोहली ने कहा कि, ये सबकुछ अब बदल चुका है और ये इंडियन प्रीमियर लीग के चलते हुआ है. क्योंकि सभी खिलाड़ी एक साथ अब ड्रेसिंग रूम शेयर करते हैं.

 

अब खिलाड़ियों के बीच पहले जैसी जंग नहीं दिखती: विराट


डिविलियर्स के साथ खास बातचीत में विराट ने कहा कि, आईपीएल के चलते काफी कुछ बदला है. क्रिकेट में अभी भी वो पुरानी टक्कर है. लेकिन एक दूसरे को ट्रोल और स्लेज करना अब पूरी तरह बंद हो चुका है. ये अब काफी इज्जत वाला खेल बन चुका है और सभी खिलाड़ियों ने एक दूसरे के साथ ऐसा करना शुरू कर दिया है. हालांकि सभी में अभी भी जीत की भूख जिंदा है. जो चीजें दोनों टीमों के बीच टेंशन पैदा करती थीं, वो अब खत्म हो चुकी है.

 

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी दोस्त हैं: विराट


बता दें कि विराट कोहली ने साल 2017 बॉर्डर गावस्कर सीरीज में टीम की कप्तानी संभाली थी जिसके चलते ऑफ फील्ड पर काफी ज्यादा विवाद हुआ था. सीरीज में विराट पर ही सभी की नजरें थीं. और उस दौरान विराट ने कहा था कि वो किसी भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के साथ दोस्ती नहीं करना चाहते हैं. लेकिन अब कोहली ने कहा कि, ये सबकुछ मेरे लिए बदल चुका है. टक्कर है लेकिन पहले जैसा व्यवहार नहीं.

 

विराट ने उसके बाद से अब तक कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ आईपीएल में ड्रेसिंग रूम शेयर किया है. पूर्व कप्तान ने कहा कि, खिलाड़ियों का बुरा व्यवहार और बदतमीज रवैया अब काफी पीछे छूट चुका है. और अब सभी दोस्त बनकर मैदान पर खेलते हैं. क्रिकेट के लिए अच्छा है. लेकिन बड़े टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के बीच अक्सर बहस हो जाती है खासकर वर्ल्ड कप.

 

ये भी पढ़ें:

विराट कोहली ने पुजारा को कहा सबसे खराब रन वाला खिलाड़ी, जानिए किसे बताया सबसे तेज

WPL 2023: गुजरात जायंट्स 8 में से 2 मैच जीतकर रही फिसड्डी, कोच और मेंटॉर ने इन पर फोड़ा हार का ठीकरा

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share