कार्तिक ने इस भारतीय गेंदबाज को बताया टॉर्चर, कहा- रोहित- कोहली भी उसे नेट्स में खेलना पसंद नहीं करते

भारतीय टीम (Team India) का गेंदबाजी लाइनअप दुनिया में सबसे बेहतरीन अटैक में से एक माना जाता है. इसका नजारा फैंस को बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Series) के पहले टेस्ट के पहले दिन ही देखने को मिल गया था. पहली पारी में रवींद्र जडेजा स्टार गेंदबाज साबित हुए जबकि दूसरी पारी में अश्विन ने 5 विकेट लेकर कंगारुओं को पूरी तरह पस्त कर दिया. इसके अलावा तेज गेंदबाजों ने भी कमाल किया और टीम को पहले टेस्ट पर कब्जा करवाने में अहम योगदान दिया. लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि टीम इंडिया का सबसे धांसू गेंदबाज कौन है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारतीय टीम (Team India) का गेंदबाजी लाइनअप दुनिया में सबसे बेहतरीन अटैक में से एक माना जाता है. इसका नजारा फैंस को बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Series) के पहले टेस्ट के पहले दिन ही देखने को मिल गया था. पहली पारी में रवींद्र जडेजा स्टार गेंदबाज साबित हुए जबकि दूसरी पारी में अश्विन ने 5 विकेट लेकर कंगारुओं को पूरी तरह पस्त कर दिया. इसके अलावा तेज गेंदबाजों ने भी कमाल किया और टीम को पहले टेस्ट पर कब्जा करवाने में अहम योगदान दिया. लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि टीम इंडिया का सबसे धांसू गेंदबाज कौन है.

 

शमी को खेलना सबसे मुश्किल


भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अब उस गेंदबाज का खुलासा कर दिया है. क्रिकबज पर खास बातचीत के दौरान कार्तिक ने कहा कि, सबसे मुश्किल गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं. 

 

शामी और विराट

शमी को नेट्स में विराट कोहली और रोहित शर्मा भी खेलना पसंद नहीं करते. अगर मुझे शमी के लिए एक शब्द का इस्तेमाल करना हो तो मैं उन्हें ‘टॉर्चर शमी’ कहूंगा. क्योंकि मेरे पूरे करियर में मुझे सबसे ज्यादा मुश्किल शमी को खेलने में हुई है. उन्होंने मुझे कई बार आउट किया है.

 

कोहली- रोहित भी कर चुके हैं खुलासा


कार्तिक ने कहा कि, मुझे लगता था कि सिर्फ मैं ही इकलौता ऐसा बल्लेबाज हूं जिसे शमी मुश्किल लगते हैं. लेकिन मैंने कोहली और रोहित से भी बात की है और उन्होंने भी यही कहा है कि वो नेट्स में शमी को खेलना पसंद नहीं करते. कार्तिक ने कहा कि, शमी की सबसे बड़ी ताकत उनकी सीम पोजिशन है. उनकी गेंदबाजी लेंथ अक्सर उन्हें खतरनाक बनाती है.

 

कार्तिक ने कहा कि, उन्हें सबसे ज्यादा स्पेशल नेट्स में उनकी गेंदबाजी बनाती है. वो बेहतरीन सीम पोजिशन और नेचुरल लेंथ के साथ गेंदबाजी करते हैं. वो 6-8 मीटर मार्क पर गेंद फेंकते हैं जिससे या तो बल्लेबाज विकेटकीपर के जरिए कैच आउट होता है या तो स्लिप पर. हालांकि ये उन्हें बदकिस्मत भी बनाती है क्योंकि इसी लाइन लेंथ से वो लगातार गेंदबाजी करते हैं लेकिन कई बार ऐसा होता है जब बल्लेबाज गेंद मिस करता है लेकिन आउट नहीं होता.

 

कार्तिक ने आगे कहा कि, एक तेज गेंदबाज 1000 आरपीएम पर गेंद रिलीज करता है लेकिन शमी 1500-1600 आरपीएम पर गेंद फेंके हैं. और यही उन्हें स्पेशल बनाती है. कई मौकों पर उन्हें खेलना बेहद मुश्किल हो जाता है.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share