IND vs AUS : 'नागपुर की पिच में नहीं है कोई भी पिशाच...' , जानिए मर्फी ने क्यों कहा ऐसा?

डेब्यू टेस्ट मैच में पांच विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी ने पिच को लेकर एक बड़ा बयान दे डाला है. 

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच नागपुर में जारी है. इस मैच के दूसरे दिन अपने डेब्यू टेस्ट मैच में पांच विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी ने पिच को लेकर एक बड़ा बयान दे डाला है. जिस पिच का रोना मैच शुरू होने से पहले फैलाया जा रहा था. उसकी हकीकत अब ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर मर्फी ने बताते हुए कहा कि पिच में कोई पिशाच नहीं है. जो बल्लेबाज टिककर खेलेगा उसे इसमें फायदा मिलेगा.

 

नागपुर में मैच शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ियों और कुछ दिग्गजों द्वारा पिच को लेकर बड़ा मुद्दा बनाया गया. जब पिच की तस्वीर सामने आई तो इसका एक हिस्सा काफी सूखा नजर आया. जिससे बाएं हाथ के स्पिनर को मदद मिलने की संभावना बताई गई. हालांकि जब मैच शुरू हुआ तब भारतीय गेंदबाजों ने जलवा दिखाया. वहीं ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर मर्फी ने भी इसकी पोल खोल दी है.

 

पिच में नहीं है कोई पिशाच
नागपुर टेस्ट मैच के दूसरे दिन पांच विकेट लेने के बाद पिच के बारे में मर्फी ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा कि जब भी आप पिच के सूखे हिस्से में गेंद को टिप्पा देते हैं तो आपको मदद मिलती है. या इसमें कुछ हारकर होती है. लेकिन इसमें असलियत में कोई पिशाच नहीं है. जिन लोगों ने खुद को पिच के अनुरूप ढाला और टिककर बल्लेबाजी की है. उन्हें इसका फायदा भी मिला और भारतीय बल्लेबाजों ने ऐसा ही किया है."

 

कोहली को मर्फी ने किया चलता 
मर्फी की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के लिए वह अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला मैच खेल रहे थे और डेब्यू मैच में ही पांच विकेट लेकर उन्होंने कहर बरपा डाला. मर्फी ने अपनी गेंदबाजी में केएल राहुल और विराट कोहली जैसे बड़े बल्लेबाजों के विकेट भी हासिल किए. मर्फी ने कहा कि कोहली का विकेट लेना ख़ास रहा और ये सपने के सच होने जैसा था. जब कोहली बैटिंग करने आए तो फैंस का अलग ही उत्साह देखने को मिला. ये एहसास मेरे जेहन में हमेशा जिंदा रहेगा.

 

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 177 रनों पर सिमट गई थी. जिसमें भारत की तरफ से सबसे अधिक पांच विकेट रवींद्र जडेजा ने चटकाए थे. इसके बाद टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा के शतक जबक अंत में जडेजा और अक्षर पटेल की फिफ्टी के दमपर दूसरे दिन के अंत तक 7 विकेट पर 321 रन बना लिए थे और 144 रनों की लीड हासिल कर ली थी. 
 

    यह न्यूज़ भी देखें