IND vs BAN: भारत ने 18 गेंदों में तोड़ा 147 साल के टेस्ट क्रिकेट का बड़ा रिकॉर्ड, रोहित-जायसवाल के धमाकों से हिला बांग्लादेश

रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी ने चौके-छक्कों की बारिश करते हुए तीन ओवर में 50 रन ठोक दिए. इससे टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज टीम फिफ्टी का रिकॉर्ड भारत के नाम हुया. 

Profile

Shakti Shekhawat

रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने कानपुर टेस्ट में भारत को तूफानी शुरुआत दी.

रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने कानपुर टेस्ट में भारत को तूफानी शुरुआत दी.

Highlights:

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट में 3 ओवर में 50 रन कूटे.

भारत ने इंग्लैंड का रिकॉर्ड तोड़ा जिसने 4.2 ओवर में टीम फिफ्टी बनाई थी.

भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट में धमाका कर दिया. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी ने चौके-छक्कों की बारिश करते हुए तीन ओवर में 50 रन ठोक दिए. इससे टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज टीम फिफ्टी का रिकॉर्ड भारत के नाम हो गया. भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पछाड़ा जिसने कुछ समय पहले वेस्ट इंडीज के खिलाफ 4.2 ओवर में 50 रन का आंकड़ा पार किया था. इंग्लिश टीम ने 2024 में यह कमाल किया था. भारत ने अब इस कीर्तिमान को नए सिरे से लिख दिया और आने वाले समय में इसे तोड़ पाना बहुत मुश्किल होगा.

 

भारत ने तीन ओवर में 50 रन रोहित और जायसवाल के विस्फोटक खेल के बूते बनाए. भारतीय कप्तान ने इस दौरान छह गेंद में तीन छक्कों से 19 रन बनाए तो जायसवाल ने 13 गेंद में छह चौकों व एक छक्के से 30 रन कूटे. रोहित ने जिन दो पहली गेंदों का सामना किया उन्हें छक्कों के लिए भेजा. वे चौथे बल्लेबाज बने जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में लगातार दो छक्कों के साथ अपनी पारी शुरू की. ये दोनों सिक्स खालिद महमूद को पड़े. उनसे पहले फॉफी विलियम्स (1948), सचिन तेंदुलकर (2013) और उमेश यादव (2019) ऐसा कर चुके हैं. लेकिन इनमें से किसी ने भी ऐसा पारी का आगाज करते हुए नहीं किया. रोहित ने बाद में एक छक्का और उड़ाया जो हसन महमूद की गेंद पर आया.

 

टेस्ट में सबसे तेज टीम फिफ्टी का रिकॉर्ड

 

टीमखिलाफओवरसाल
भारतबांग्लादेश32024
इंग्लैंडवेस्ट इंडीज4.22024
इंग्लैंडवेस्ट इंडीज4.22024
इंग्लैंडसाउथ अफ्रीका4.31994
इंग्लैंडश्रीलंका4.62002

जायसवाल ने ठोकी आतिशी फिफ्टी

 

इससे पहले जायसवाल ने पहले ही ओवर में तीन चौके जड़ते हुए भारत के इरादे जाहिर किए. उन्होंने हसन महमूद को लगातार तीन चौके लगाए. फिर खालिद को एक चौका लगाया और हसन को छक्का जड़ा. इसी बॉलर को लगातार दो चौके लगाकर उन्होंने भारत के 50 रन पूरे किए. जायसवाल ने बाद में 31 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. यह भारत की ओर से टेस्ट में चौथा सबसे तेज पचासा रहा.

 

ये भी पढ़ें

Ravindra Jadeja ने रचा इतिहास, कपिल-अश्विन की लिस्ट में शामिल, टेस्ट क्रिकेट में यह कमाल करने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बने

जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले जाहिर किए इरादे, BGT से पहले बोले- अच्छी बात यह है कि...

केएल राहुल पर फूटा रोहित शर्मा और मोहम्मद सिराज का गुस्सा, चौका नहीं रोक पाए तो झल्ला उठे कप्तान, बेबस खिलाड़ी ने ऐसे दी सफाई

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share