पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम अभी टेस्ट क्रिकेट में रनों की कमी से जूझ रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ चल रही दो टेस्ट की सीरीज की लगातार चौथी पारी में उनके रन नहीं आए और वे अर्धशतक तक नहीं पहुंच सके. रावलपिंडी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में वे 11 रन बनाकर आउट हुए. तेज गेंदबाज नाहिद राणा ने उन्हें आउट किया. बाबर पहली पारी में 31 रन बना सके थे. इस बल्लेबाज की लगातार नाकामी टीम को भी भारी पड़ रही है. पहला टेस्ट गंवाने के बाद दूसरे में भी बांग्लादेश के आगे मेजबान की हालत पतली है.
ADVERTISEMENT
बाबर टेस्ट क्रिकेट में 16 पारियों से अर्धशतक नहीं बना सके हैं. वे आखिरी बार दिसंबर 2022 में 50 रन के पार गए थे. तब उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट में 161 रन की पारी खेली थी. इसके बाद बाबर का टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर 41 रन रहा है जो दिसंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में बना था. अपने आखिरी 50 प्लस स्कोर के बाद से बाबर के स्कोर इस तरह से रहे हैं- 14, 24, 27, 13, 24, 39, 21, 14, 1, 41, 26, 23, 0, 22, 31 और 11. इन 16 पारियों में से सात पाकिस्तान में रही हैं तो बाकी नौ ऑस्ट्रेलिया व श्रीलंका में खेली गईं.
बाबर होंगे टॉप-10 बल्लेबाजों की रैंकिंग से बाहर
बाबर इस दौरान 10 बार तेज गेंदबाजों से आउट हुए हैं तो छह बार स्पिनर्स के आगे निपट गए. स्पिनर्स में चार बार उन्हें बाएं हाथ के फिरकी गेंदबाजों ने आउट किया है. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले बाबर आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप-चार बल्लेबाजों में शामिल थे. लेकिन पहले टेस्ट के बाद वे 10वें स्थान पर फिसल गए और अब तय है कि 4 सितंबर को जारी होने वाली लेटेस्ट रैंकिंग में वे टॉप-10 से बाहर हो जाएंगे.
बाबर के आंकड़े भी लगातार खराब खेल के चलते बिगड़ गए हैं. उन्होंने अभी 54 टेस्ट खेले हैं और 44.51 की औसत से 3962 रन हैं. नौ शतक और 26 अर्धशतक उनके नाम हैं. 196 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है.
ये भी पढ़ें
Paris Paralympics: चारा काटने वाली मशीन से हाथ कटा तो डॉक्टर से पूछा- क्या वो सेना में शामिल हो सकते हैं, अब निषाद ने लगातार दूसरी बार सिल्वर जीत लहराया तिरंगा
CPL 2024: 58 बाउंड्री, एक सेंचुरी, तीन फिफ्टी, 403 रन वाले मैच में फाफ डू प्लेसी की टीम की हाहाकारी जीत, 24 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद 17.2 ओवर में मारी बाजी
दस टी20 मैच में 52 छक्के मारकर दुनिया हिला दी, जानिए भारत के किस बाहुबली बल्लेबाज ने मचाया तहलका