PAK vs BAN: लिटन दास के धमाकेदार शतक से 262 पर ढेर बांग्लादेश, शहजाद ने उखाड़े 6 विकेट तो दूसरी पारी में पाकिस्तान को 21 रन की बढ़त

बांग्लादेश की तरफ से लिटन दास ने शतक ने टीम की लाज बचा ली और टीम 262 रन पर ढेर हुई. वहीं पाकिस्तान की टीम ने 2 विकेट गंवा 9 रन बना लिए हैं और टीम 21 रन से आगे है.

Profile

Neeraj Singh

मैच के दौरान लिटन दास और हसन मिराज

मैच के दौरान लिटन दास और हसन मिराज

Highlights:

बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 262 रन पर ढेर हो गईपाकिस्तान ने दूसरी पारी में 2 विकेट गंवा 9 रन बना लिए हैं

बांग्लादेश के स्टार विकेटकीपर बैटर लिटन दास ने अपने टेस्ट करियर की अब तक की सबसे बेहतरीन पारी खेली है. लिटन की पारी की बदौलत उनकी टीम दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ वापसी करने में कामयाब रही. बांग्लादेश की टीम एक समय 12 ओवरों में 26 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी थी. ऐसे में टीम सारी उम्मीदें गंवा बैठी थीं. लेकिन इसके बाद ये बल्लेबाज पूरी तरह क्रीज पर जम गया और 171 गेंद पर शतक ठोक दिया.

 

लिटन बने योद्धा

 

लिटन ने मेहदी हसन मिराज और हसन महमूद के साथ मिलकर अहम साझेदारी की. बल्लेबाजों ने 40 ओवरों में 165 रन ठोके और टीम की मैच में वापसी करवाई. ये लिटन का चौथा टेस्ट शतक था. ऐसे में जब टीम को इस बल्लेबाज की सबसे ज्यादा जरूरत थी तब लिटन ने साथ दिया. ऐसे में पाकिस्तान के 274 रन के जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 262 रन पर ढेर हो चुकी है. पाकिस्तान के पास 21 रन की लीड है. टीम ने इस दौरान 9 रन पर 2 विकेट गंवा भी दिए हैं.

 

 

 

बांग्लादेश की पहली पारी की बात करें तो पाकिस्तान के तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद के आगे पूरा टॉप ऑर्डर बिखर गया. शादमान इस्लाम ने 10, जाकिर हसन ने 1, नजमुस हुसैन शांतो ने 4, मोमिनुल हक ने 1, मुश्फिकुर रहीम ने 3 और शाकिब अल हसन ने 2 रन बनाए. ऐसे में लिटन दास ने 228 गेंदों में 138 रन ठोके और मेहदी हसन मिराज ने 124 गेंदों पर 78 रन बनाए. इसके अलावा और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया.

 

पाकिस्तान की तरफ से खुर्रम शहजाद ने आग बरसाया और 21 ओवरों में 90 रन देकर कुल 6 विकेट निकाले. वहीं मीर हमाज ने भी 2 विकेट लिए जबकि सलमान आगा ने 2 विकेट लिए. पाकिस्तान की दूसरी पारी की बात करें तो ओपनर अब्दुल्ला शफीक हसन महमूद की गेंद पर सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए जबकि खुर्रम शहजाद को टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी का मौका मिला लेकिन वो भी बिना खाता खोले चलते बने. पाकिस्तान की टीम अभी भी 21 रन से आगे हैं. ऐसे में टीम की रणनीति यही होगी कि उसके बल्लेबाज ज्यादा से ज्यादा रन बना बांग्लादेश पर लीड ठोके क्योंकि मैच में सिर्फ 2 दिन और बाकी हैं.
 

ये भी पढ़ें:

लिटन दास ने 7वें नंबर पर उतरकर ठोका शतक, 147 साल में यह करिश्मा करने वाले पहले बल्लेबाज बने, पाकिस्तान की नाक में किया दम

समित द्रविड़ हैं आक्रामक बल्लेबाज, खूब लगाते हैं शॉट्स, लेकिन पिता राहुल द्रविड़ ने दी है कड़ी चेतावनी, कहा- लोग तुम्हें...

पाकिस्तानी मूल के 16 साल के खिलाड़ी ने मचाया तहलका, इंग्लैंड में डेब्यू मैच में किए 7 शिकार, बड़े भाई के नाम है सबसे नौजवान टेस्ट क्रिकेटर का रिकॉर्ड

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share