बांग्लादेश की टीम दूसरे टेस्ट में भी जीत के करीब पहुंच चुकी है. मैच के चौथे दिन ही पाकिस्तान की टीम के लिए सीरीज खत्म हो सकती थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और बारिश ने टीम को शर्मसार होने से बचा लिया. पाकिस्तानी बल्लेबाजी एक बार फिर फेल हो गई क्योंकि चौथे दिन ही पूरी टीम 172 रन पर ढेर हो गई. हसन महमूद और नाहिद राणा ने कमाल का खेल दिखाया और पाकिस्तानी बल्लेबाजों की रेल बना दी.
ADVERTISEMENT
जीत के लिए बनाने हैं सिर्फ 143 रन
बांग्लादेश की टीम को अब जीत के लिए सिर्फ 143 रन ही चाहिए. चौथे दिन का खेल बारिश के चलते जल्दी खत्म कर दिया गया. बांग्लादेश की टीम ने बिना किसी नुकसान के 42 रन बना लिए हैं. टीम के लिए इतिहास रचने का शानदार मौका है. टीम अब तक घर के बाहर सिर्फ एक ही द्वीपक्षीय सीरीज जीतने में कामयाब हो पाई है. टीम ने ये जीत साल 2009 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हासिल की थी. वहीं पहले टेस्ट में टीम ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया था जो पाकिस्तान के खिलाफ 14 टेस्ट मैचों की पहली जीत थी.
बांग्लादेशी गेंदबाज हसन महमूद ने कमाल का खेल दिखाया और 43 रन देकर कुल 5 विकेट लिए. वहीं 21 साल के राणा ने 44 रन देकर 4 शिकार किए. पाकिस्तान की पूरी टीम चाय से पहले ही आउट हो गई. इस तरह बांग्लादेश की टीम के पास कुल 184 रन की लीड थी.
172 रन पर ढेर हुआ पाकिस्तान
बांग्लादेश की टीम को 184 रन की लीड मिली है. ऐसे में बांग्लादेशी ओपनर्स जैसे ही क्रीज पर उतरे उन्होंने तेजी से रन बनाना शुरू कर दिया क्योंकि मैच पर बारिश का साया था. फिलहाल क्रीज पर टीम के ओपनर जाकिर हसन और शादमान इस्लाम खेल रहे हैं. बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान की टीम ने चौथे दिन 9 रन से आगे खेलना शुरू किया था जहां टीम ने पहले ही 2 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन दूसरी पारी में भी पाकिस्तान के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए. सिर्फ मोहम्मद रिजवान ने 43 और सलमान आगा ने 47 रन ठोके. इसके अलावा हर बल्लेबाज फेल रहा. बाबर आजम भी 11 रन बनाकर फेल रहे.
बांग्लादेश की तरफ से मैच में वापसी कराने का श्रेय लिटन दास और मेहदी हसन मिराज को जाता है. दास ने 138 रन की पारी खेली थी और मिराज ने 78 रन ठोके थे जिससे बांग्लादेश की टीम मैच में वापसी करने में कामयाब हो पाई थी. अब टीम के पास एक आखिरी दिन है और अगर बारिश नहीं हुई तो बांग्लादेश की टीम यहां आसानी से जीत हासिल कर सकती है.
ये भी पढ़ें: