भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के लिए बीसीसीआई ने नई गाइडलाइन्स जारी की है. ये गाइडलाइन्स अनुशासन, एकता और सकारात्मक वातावरण के लिए जारी की गई है. इस दौरान हर खिलाड़ी को सीरीज के दौरान इनका पालन करना होगा. अगर कोई इसमें फेल रहता है तो उसपर एक्शन भी लिया जा सकता है. इस दौरान बोर्ड ने कई तरह की गाइडलाइन्स जारी की है जिसमें डोमेस्टिक मैचो में हिस्सा, परिवार संग दौरे पर ट्रैवल, ज्यादा लगेज और पर्सनल स्टाफ पर रोक शामिल है. इसके अलावा बोर्ड ने इस पॉलिसी में ये भी कहा है कि कोई भी खिलाड़ी अगर प्रैक्टिस सेशन जल्दी छोड़कर जाता है तो उसपर एक्शन लिया जाएगा. वहीं सीरीज और विदेशी दौरे के दौरान किसी को भी पर्सनल शूट कराने की इजाजत नहीं है.
ADVERTISEMENT
टीम इंडिया में सेलेक्शन के लिए खेलना होगा डोमेस्टिक
बता दें कि बीसीसीआई ने अपनी पॉलिसी में साफ कर दिया है कि अगर आपको टीम इंडिया के भीतर सेलेक्ट होना है तो आपको हर हाल में डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना होगा. खिलाड़ियों को डोमेस्टिक इकोसिस्टम में रहना होगा. इस दौरान उन्हें अपनी फिटनेस भी बनाकर रखनी होगी. वहीं जो भी खिलाड़ी डोमेस्टिक खेलेगा उसे अपनी फिटनेस बरकरार रखनी होगी. अगर कोई खिलाड़ी डोमेस्टिक में हिस्सा नहीं ले पाता है तो उसे बोर्ड को इसकी जानकारी देनी होगी. वहीं चेयरमैन ऑफ सेलेक्शन कमिटी से इसकी परमिशन लेनी होगी.
परिवार के साथ नहीं कर सकेंगे ट्रैवल
भारतीय क्रिकेट टीम के हर खिलाड़ी को अब टीम के साथ ही ट्रैवल करना होगा. यहां कोई भी खिलाड़ी अलग ट्रैवल नहीं कर पाएगा. इस दौरान अगर किसी को अलग ट्रैवल करना है और परिवार संग जाना है तो उसे हेड कोच और चेयरमैन ऑफ सेलेक्शन कमिटी से इजाजत लेनी होगी. इसके अलावा अगर कोई खिलाड़ी इसका पालन नहीं करता है तो उसपर एक्शन लिया जा सकता है.
नहीं ले जा सकेंगे ज्यादा सामान
इस गाइडलाइन्स में ये भी कहा गया है कि कोई भी खिलाड़ी ज्यादा सामान नहीं लेकर जाएगा. यानी की अगर आप किसी दौरे पर हैं तो आपको लिमिटेड वजन में ही सामान लेकर जाना होगा. अगर आपके सामान का वजन ज्यादा हुआ तो आपको इसके लिए खुद ही पैसों का भुगतान करना होगा.
प्रैक्टिस सेशन से नहीं जा सकेंगे जल्दी
बता दें कि हर खिलाड़ी को प्रैक्टिस सेशन के दौरान मौजूद रहना होगा और एक वेन्यू से दूसरे वेन्यू पर टीम के साथ ही जाना होगा. बोर्ड ये चाहता है कि खिलाड़ियों के बीच बॉन्डिंग बनी रहे और कोई भी खिलाड़ी अलग- थलग न रहे. वहीं कोई भी खिलाड़ी यहां अभ्यास सेशन को जल्दी छोड़कर नहीं जा सकेगा.
आईपीएल मैच और सीरीज से कट जाएगा नाम
बीसीसीआई ने गाइडलाइन्स के अंत में कहा है कि, सभी खिलाड़ियों से उपरोक्त दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने की अपेक्षा की जाती है. अगर कोई खिलाड़ी इसमें से किसी भी चीज का पालन नहीं कर पाता है तो उसे चयन समिति के अध्यक्ष और मुख्य कोच से इसकी परमिशन लेनी होगी. इसके अलावा अगर कोई खिलाड़ी इसमें गलती करते हुए पकड़ा जाता है तो उसपर अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है.
बता दें कि अगर कोई खिलाड़ी इन पॉलिसी का सही ढंग से पालन नहीं करता है तो बोर्ड उसे टूर्नामेंट्स, सीरीज और यहां तक की आईपीएल में भी नहीं खेलने देगा. इसके अलावा बोर्ड खिलाड़ियों की सैलरी और उनका कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म कर सकता है.
ये भी पढ़ें: