आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अभी समाप्त ही नहीं हुई है कि भाग लेने वाली आठ टीमों के तीन कप्तानों पर गाज गिर चुकी है. पाकिस्तान के लचर प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रिजवान की जगह टी20 टीम का नया कप्तान सलमान आगा को चुना. वहीं इंग्लैंड के बाहर होने के बाद उनके कप्तान जोस बटलर ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया. जबकि भारत के सामने सेमीफाइनल हारने के बाद स्टीव स्मिथ ने तो वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करके सभी को चौंका दिया.
ADVERTISEMENT
रिजवान
पाकिस्तान टीम की बात करें तो अपने घर में उसे पहले मैच में न्यूजींलैंड के सामने हार मिली. इसके बाद रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तान को भारत ने हराया तो उनकी टीम चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई थी. पाकिस्तान का आखिरी मुकाबला बांग्लादेश के सामने बारिश के चलते धुल गया. जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आगामी न्यूजीलैंड दौरे के लिए टी20 टीम का नया कप्तान सलमान अली आगा को चुना.
जोस बटलर
जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम को भारत दौरे पर पहले तीन वनडे मैचों में लगातार हार मिली. इसके बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने 351 रन बनाने के बावजूद हार मिली तो फिर अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका ने भी उनको बुरी तरह हराया. जिस पर इंग्लैंड के जोस बटलर ने भी कप्तानी से इस्तीफ़ा दे दिया और उनकी जगह नए कप्तान का ऐलान इंग्लैंड ने अभी तक नहीं किया है.
स्टीव स्मिथ
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिंस इंजरी के चलते बाहर रहे. उनकी जगह स्टीव स्मिथ ने कप्तानी का जिम्मा संभाला. लेकिन सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को जब स्मिथ की कप्तानी में हार मिली तो इसके अगले दिन उन्होंने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करके सभी को चौका दिया. स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 170 वनडे मैचों में 5800 रन बनाए और 28 विकेट झटके.
ये भी पढ़ें :-