बड़ी खबर : Champions Trophy 2025 में नहीं होगा एक भी भारतीय अंपायर और मैच रेफरी, जानें क्या है पाकिस्तान से जुड़ा कनेक्शन ? सबके नाम आए सामने

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 12 अंपायर्स के नाम सामने आ गए हैं, जिसमें एक भी भारतीय अंपायर को जगह नहीं दी गई, जबकि भारतीय मैच रेफरी को भी शामिल नहीं किया गया.

Profile

SportsTak

 Champions Trophy 2025 Umpire Squad

Champions Trophy 2025 Umpire Squad

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नहीं होगा एक भी भारतीय अंपायर

आईसीसी की अंपायर्स टीम आई सामने

12 अंपायर करेंगे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में काम

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई में होना है. हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेली जाने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी. जबकि बाकी मैच पाकिस्तान की मेजबानी में उसके देश में खेले जाने हैं. आगामी आईसीसी टूर्नामेंट के लिए अंपायर्स और मैच रेफरी के नाम सामने आ गए हैं. जिसमें एक भी भारतीय अंपायर या फिर मैच रेफरी को जगह नहीं मिली है. 


भारतीय अंपायर को क्यों नहीं मिली जगह ? 


ईएसपीएनक्रिकइंफो में छपी खबर के अनुसार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए कोई भी भारतीय अंपायर या फिर मैच रेफरी पाकिस्तान देश के लिए ट्रेवल नहीं करेगा. जिसमें आईसीसी के मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ और एलीट पैनल के अंपायर नितिन मेनन का नाम शामिल था. लेकिन आईसीसी से बातचीत होने के बाद ये दोनों पाकिस्तान नहीं जाएंगे. जबकि भारत के मैच दुबई में खेले जाने हैं तो ये दोनों सदस्य टीम इंडिया के मैच में मैच ऑफिशियल की जिम्मेदारी नहीं निभा सकते हैं. यही कारण है कि भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ और नितिन मेनन अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर रहने वाले हैं. 

आईसीसी ने चुनी 12 अंपायर्स की टीम 

आईसीसी ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 12 अंपायर्स को चुना है. जबकि इसके अलावा तीन मैच रेफरी की नियुक्ति की है. जिसमें एक भी भारतीय शामिल नहीं है. 


चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुने गए अंपायर्स :- कुमार धर्मसेना, क्रिस गैफनी, माइकल गफ, एड्रियन होल्डस्टॉक, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड केटलबोरो, एहसान रजा, पॉल रीफेल, शारफुद्दौला, रॉडनी टकर, एलेक्स व्हार्फ, जोएल विल्सन.

मैच रेफरी: डेविड बून, रंजन मदुगले, एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट.

ये भी पढ़ें: 

रोहित शर्मा रिपोर्टर से भिड़े, गुस्से में कहा- मैं यहां अपने भविष्य के बारे में सवालों के जवाब देने नहीं आया हूं

विराट कोहली के साथ पाकिस्तान के खिलाफ साल 2022 में साझेदारी के दौरान हार्दिक पंड्या की क्या हुई थी बातचीत, स्टार ऑलराउंडर का बड़ा खुलासा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share